India Post GDS BHARTI: UP, MP सहित अन्य सर्किल की जल्द जारी होगी मेरिट लिस्ट, डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन के बाद मिलेगी नियुक्ति
INDIA POST GDS 2024 भर्ती के माध्यम से देशभर के राज्यों में कुल 44228 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।
INDIA POST GDS BHARTI 2024: भारतीय डाक विभाग द्वारा देशभर के 12 सर्किल के लिए परिणाम की लिस्ट पहले जारी हो चुकी है। अभी जिन सर्किल की मेरिट लिस्ट घोषित होनी है उन अभ्यर्थियों के लिए भी जल्दी ही परिणामो को जानने का इंतजार खत्म हो सकता है I इंडियन पोस्ट की अधिकृत वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार बचे हुए सर्किल के लिए नतीजे जल्द ही जारी किये जा सकते हैं
रिजल्ट ऑनलाइन माध्यम से अधिकृत वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जारी किये जाएंगे। निर्देशानुसार अभी उत्तर प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड, बिहार, छत्तीसगढ़, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश सहित विभिन्न सर्किल का रिजल्ट जारी होना बाकी है।कैंडिड्ट्स अपने सर्किल में जाकर लिस्ट ऑफ शॉर्टलिस्टेड कैंडिडेट्स के लिंक पर क्लिक करके परिणाम की जांच कर पायेंगे।
कैसे डाउनलोड कर सकेंगे मेरिट लिस्ट
इंडिया पोस्ट जीडीएस मेरिट लिस्ट डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थी को सर्वप्रथम ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा। वेबसाइट के होम पेज पर जाने के बाद Candidate's Corner में ऑनलाइन इंगेजमेंट ऑप्शन पर जाना है और वहां से अपना राज्य चुनना है। अब "लिस्ट ऑफ शॉर्टलिस्टेड कैंडिडेट्स" लिंक पर क्लिक करना होगा। इस प्रक्रिया को चयनित करने के बाद स्क्रीन पर पीडीएफ खुलेगी जिसमें अभ्यर्थी अपना पोस्ट नाम, रजिस्ट्रेशन नंबर सहित अन्य डिटेल चेक कर सकेंगे।