Indian Army Job 2024:भारतीय सेना की टेरिटोरियल आर्मी की करें तैयारी, 2500 पदों पर होंगी भर्तियां
Indian Army Jobs 2024: इंडियन टेरिटोरियल सेना में भर्तियां प्रकाशित की गई हैं कैंडिडेट्स इन वैकेंसी में आवेदन हेतु जरूरी योग्यता जानकर अप्लाई कर सकते हैं;
Indian Territorial Army Recruitment 2024 Rally: बहुत सारे ऐसे युवा होते हैं जिनका सपना भारतीय सेना के टेरिटोरियल आर्मी में करने का होता है. देश की सेवा करने का जूनून उन्हें टेरिटोरियल आर्मी की ओर खींचता है.टेरिटोरियल आर्मी में हाल ही में कई पदों पर 2500 वैकेंसी निकाली गई हैं. जिन पदों के लिए भर्ती प्रकाशित की गई है उसमें सैनिक, क्लर्क और ट्रेड्समैन सहित विभिन्न पद शामिल हैं. जो भी कैंडिडेट्स इस जॉब के लिए इंट्रेस्टेड हैं वे टेरिटोरियल आर्मी की आधिकारिक वेबसाइट jointerritorialarmy.gov.in से आवेदन कर सकते हैं. देश के कई हिस्सों में टेरिटोरियल आर्मी में भर्ती के लिए रैलियों का आयोजन किया जाएगा. निर्देशानुसार ये रैली भरतु भर्ती 12 नवंबर 2024 से 27 नवंबर 2024 के बीच विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में संचालित की जाएगी.
योग्यता
प्रत्येक पद के लिए अलग अलग योग्यता तय की गई है. सैनिक सामान्य सेवा के लिए अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं पास 45% अंकों के साथ उत्तीर्ण होने चाहिए.
सैनिक ग्रेड क्लर्क यदि इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं तो कैंडिडेट्स को कक्षा 12वीं पास (60% अंकों के साथ) पास होनी जरूरी है
ट्रेड्समैन के पद हेतु कोई भी आवेदन कर रहा है तो उनके पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होनी जरूरी है.
ट्रेड्समैन पद के लिए कक्षा 8वीं पास होना चाहिए.
टेरिटोरियल आर्मी में आवेदन के लिए तय आयुसीमा
जो भी अभ्यर्थी teritoreal आर्मी के लिए अप्लाई करना छाते हैं उनकी आयुसीमा 18 वर्ष से 42 वर्ष के मध्य निर्धारित की गई है उम्र की गणना तय तिथि के मानक के आधार पर होगी.
टेरिटोरियल आर्मी की चयन प्रक्रिया
इन भर्तियों के लिए 6 चरणों की प्रक्रिया से होकर गुजरना होगा.
फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST)
फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET)
लिखित परीक्षा
ट्रेड टेस्ट (पद की आवश्यकता के अनुसार)
डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन
मेडिकल टेस्ट