Indian Navy MR Recruitment 2022: नौसेना में 10वीं पास 'अग्निवीर MR' भर्ती के लिए आवेदन 25 जुलाई से शुरू
Indian Navy Agniveer MR Recruitment 2022: अग्निपथ योजना के तहत भारतीय नौसेना में अग्निवीर बनने के इच्छुक 10वीं पास आवेदक joinindiannavy.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
Indian Navy Agniveer MR Recruitment 2022 : केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना (Agneepath Scheme) के तहत भारतीय नौसेना (Indian Navy) 'अग्निवीर' (Indian Navy Agniveer MR Recruitment 2022) बनने का सुनहरा अवसर लेकर आया है। अगर, आप भी नौसेना में अग्निवीर बनने के इच्छुक हैं तो सोमवार (25 जुलाई 2022) से शुरू हो रहे आवेदन प्रक्रिया का हिस्सा बन सकते हैं। इसके लिए आवेदकों को इंडियन नेवी की आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर विजिट करना होगा।
आपको बता दें कि, भारतीय नौसेना में 'अग्निवीर' के लिए आवेदकों का 10वीं पास होना आवश्यक है। आवेदकों को ये भी बता दें कि, 'अग्निवीर एमआर' (Agniveer Matric Recruit) के लिए 200 पदों पर भर्तियां होंगी। जिसके लिए 25 जुलाई से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
कौन कर सकता है आवेदन?
भारतीय नौसेना (Indian Navy) की इस भर्ती प्रक्रिया में मैट्रिक या 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकता है। साथ ही, अभ्यर्थियों का अविवाहित होना भी अनिवार्य है। इन पदों के लिए योग्य महिला या पुरुष अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। आवेदक विशेष ध्यान रखें कि आवेदन की आखिरी तारीख 30 जुलाई 2022 निर्धारित है। तय तिथि के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। अतः उम्मीदवारों को सलाह है कि वो लास्ट डेट से पहले ही अपना आवेदन कर दें।
Agniveer SSR के लिए हो चुका आवेदन
इससे पहले नौसेना ने 12वीं पास युवाओं के लिए 'अग्निवीर एसएसआर' (Agniveer SSR) भर्ती के लिए 15 जुलाई 2022 से आवेदन प्रक्रिया शुरू की थी। इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 22 जुलाई 2022 थी, जिसे बढ़ाकर 24 जुलाई 2022 कर दी गई थी।
Indian Navy Agniveer MR Recruitment 2022 महत्वपूर्ण तिथियां :
- ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख (Online application start date) - 25 जुलाई 2022
- ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि (Last Date of Online Application) - 30 जुलाई 2022
- लिखित परीक्षा के बाद मेरिट लिस्ट - नवंबर 2022
- आईएनएस चिल्का (INS Chilka) में ट्रेनिंग शुरू होने की तारीख - दिसंबर 2022
Indian Navy Agniveer MR Recruitment 2022 के लिए कुल रिक्त पदों की संख्या - 200
Indian Navy Agniveer MR Recruitment 2022 - आवेदन योग्यता - मैट्रिक/10वीं पास।
Indian Navy Agniveer MR Recruitment 2022 उम्र सीमा
- आवेदक की उम्र साढ़े 17 साल से 23 वर्ष होनी चाहिए।
- साथ ही, उम्मीदवार का जन्म 01 दिसंबर 1999 से 31 मई 2005 के बीच हुआ हो।
Indian Navy Agniveer MR Recruitment 2022 फिजिकल टेस्ट :
- पुरुषों को 6.30 मिनट में 1.6 किलोमीटर की दौड़ लगानी होगी। साथ ही, 20 उठक-बैठक और 12 पुशअप मारने होंगे।
- महिलाओं को 8 मिनट में 1.6 किलोमीटर की दौड़ लगानी होगी। इसके अलावा, 15 उठक-बैठक और 10 बेंट नी सिट अप्स करने होंगे।