Indian Navy Recruitment 2024: भारतीय नौसेना SSR का परीक्षा परिणाम हुआ जारी, चेक करें एक्टिव वेबसाइट से
Indian Navy Recruitment 2024: indian navy SSR का परीक्षा परिणाम जारी हो गया है अभ्यर्थी इसकी अधिकृत सूचना navy ssr की वेबसाइट से ले सकते हैं
Indian Navy Result: नौसेना द्वारा एसएसआर वरिष्ठ माध्यमिक भर्ती 02/2024 और मैट्रिक भर्ती (MR) के लिए परीक्षा के अंतिम परिणाम जारी कर दिया गया है. जो भी अभ्यर्थी इन दोनों ही परीक्षा में शामिल हुए थे वे भारतीय नौसेना की अधिकृत वेबसाइट पर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं
परिणाम तक पहुंचने के लिए, कैंडिडेट्स को अपने रजिस्टर्ड मेल आईडी और पासवर्ड का प्रयोग करना अनिवार्य है अभ्यर्थी को इस जॉब से संबंधित आधिकारिक पोर्टल पर login करना होगा।
इस दिन आयोजित हुआ था भारतीय नौसेना एग्जाम
इंडियन नेवी ने SSR पदों के लिए अग्निवीर भर्ती परीक्षा का आयोजन 9 से 11 जुलाई, 2024 के मध्य सम्पन्न किया जाएगा । एमआर पदों के लिए परीक्षा का 12 से 15 जुलाई, 2024 के समय अंतराल पर आयोजित की जाएगी । इसके लिए इंडियन नेवी ने प्रवेश पत्र 3 जुलाई को प्रकाशित किया गया था।
इस दिन होगी परीक्षा
भारतीय नौसेना द्वारा एसएसआर और एमआर पदों की चयन प्रक्रिया दो चरणों में आयोजित की जाएगी चयन 12वीं अंकों के आधार पर किया जायेगा. प्रथम चरण के लिए भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान में 12वीं कक्षा मार्क्स के अनुसार कैंडिडेट्स को चयनित किया जाएगा । द्वितीय चरण में एक लिखित परीक्षा और एक शारीरिक परीक्षण (PFT) शामिल की गयी है।
ऐसे करें चेक परिणाम
सर्वप्रथम भारतीय नौसेना की अधिकृत वेबसाइट (joinindiannavy.gov.in) पर विजिट करें ।
SSR और MR फाइनल रिजल्ट 2024 से संबंधित लिंक पर जाएं ।
अब कैंडिडेट्स लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करने अनिवार्य हैं ।
क्रेडेंशियल संबंधी विवरण जैसे पंजीरकरन और जन्मतिथी दर्ज करने के बाद, आपका परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।