Indian Navy SSR 2022: भारतीय नौसेना में निकली बंपर भर्ती, 12वीं पास करें आवेदन

Indian Navy SSR 2022: Indian Navy के द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अन्तर्गत अग्निवीर भर्ती अभियान में कुल 1400 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। जिसमें 280 महिला सीटें आरक्षित हैं।;

Written By :  Durgesh Sharma
Update:2022-11-26 20:51 IST

Indian Navy SSR 2022: (Social media)

Indian Navy SSR 2022: भारतीय नौसेना ने (एसएसआर) और (एमआर) के माध्यम से अग्निवीर भर्ती का नोटिफीकेशन जारी कर दिया है। Indian Navy के द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अन्तर्गत अग्निवीर भर्ती अभियान में कुल 1400 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इन रिक्तियों में से 280 महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं। योग्य व इच्छुक अविवाहित पुरुष और अविवाहित महिला उम्मीदवारों को भारतीय नौसेना की आधिकारिक वेबसाइट www.joinindiannavy.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 08 दिसंबर 2022 से शुरू होगी। इस वैकेंसी से संबंधित अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन चेक कर लें।

शैक्षिक योग्यता

इस भर्ती में अप्लाई करने के लिए अभ्यर्थियों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना अनिवार्य है। वहीं, 12वीं में फिजिक्स, मैथ सब्जेक्ट होना जरुरी है। इसके अलावा कंप्यूटर की नॉलेज होनी चाहिए।

महत्वपूर्ण तिथियां

  • आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि: 08/12/2022
  • ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 17/12/2022
  • परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि: 17/12/2022

आयु सीमा

आपको बता दें आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों कि न्यूनतम आयु 17.5 वर्ष व अधिकतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए। विभिन्न आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को भर्ती के नियमानुसार आयु में अतिरिक्त छूट दी जाएगी।

आवेदन शुल्क

आवेदन करने वाले सामान्य, ओबीसी, एससी और एसटी सभी वर्गो के अभ्यर्थियों को 550 रूपए का शुल्क जमा करना होगा। ऑनलाइन फॉर्म भरने वाले अभ्यर्थियों को पोर्टल का शुल्क 50 रुपए देना होगा। परीक्षा शुल्क का भुगतान केवल डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग शुल्क मोड के माध्यम से कर सकतें हैं। आवेदक उम्मीदवार अपना आधारकार्ड पंजीयन जरूर करें है।

आवेदन कैसे करें

आवेदन करने वाले इच्छुक व योग्य अभ्यर्थी उपल्बध कराई गई ऑफिशियल वेबसाइट www.joinindiannavy.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। सबसे पहले अभ्यर्थी होमपेज पर उपलब्ध लिंक पर जाकर क्लिक करें। माँगे गए सभी आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करें। फार्म को जमा करने से पहले ध्यान से पढ़ लें। आवेदन शुल्क का भुगतान करें। रजिस्ट्रेशन करें और एप्लीकेशन फॉर्म भरें, आगे के लिए कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करके उसका प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें

Tags:    

Similar News