Railway Recruitment 2022: रेलवे में सरकारी नौकरी के लिए 10वीं पास करें आवेदन, 1664 पदों पर बंपर वैकेंसी

उत्तर मध्य रेलवे ने 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए 1664 पदों पर बंपर वैकेंसी निकाली है। अभ्यर्थी इन पदों के लिए रेलवे भर्ती सेल की ऑफिशियल वेबसाइट rrcpryj.org पर विजिट कर सकते हैं।

Written By :  aman
Update:2022-07-06 13:06 IST

Railway Recruitment 2022

Railway Recruitment 2022 : भारतीय रेल (Indian Railway) में नौकरी पाना कई युवाओं का सपना होता है। देश के लाखों शिक्षित बेरोजगार हर साल रेलवे की नौकरी के लिए निरंतर प्रयास करते हैं। भारतीय रेलवे कई क्षेत्र और जोन में बंटा है। समय-समय पर अलग-अलग जोन जरूरत के हिसाब से विभिन्न पदों के लिए रिक्तियां भरते हैं। इसी कड़ी में रेलवे भर्ती सेल (Railway Recruitment Cell), उत्तर मध्य रेलवे (NCR) ने अप्रेंटिस (Apprentice) के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं।

अगर, आप भी उत्तर मध्य रेलवे यानी NCR में नौकरी के इच्छुक हैं तो आज ही आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि, योग्य अभ्यर्थी इन पदों के लिए रेलवे भर्ती सेल (RRC) की ऑफिशियल वेबसाइट rrcpryj.org पर विजिट कर नोटिफिकेशन पढ़ और आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन (Online Application) दर्ज करने की अंतिम तारीख 01 अगस्‍त 2022 की रात तक है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत 1664 पदों को भरा जाना है।

RRC Railway Recruitment 2022 के तहत इन पदों पर रिक्तियां :

भारतीय रेलवे के इस भर्ती अभियान के जरिये फिटर (Fitter), प्लंबर (Plumber), वेल्डर (Welder), बढ़ई (Carpenter), आर्मेचर वाइन्डर (Armature Winder), इलेक्ट्रीशियन (Electrician), पेंटर (Painter), सूचना और संचार प्रौद्योगिकी प्रणाली रखरखाव (Information and Communication Technology System Maintenance), क्रेन ऑपरेटर (Crane Operator), स्टेनोग्राफर (Stenographer) (हिंदी और अंग्रेजी), मल्टीमीडिया (Multimedia), वेब पेज डिज़ाइनर (web page designer), स्वास्थ्य स्वच्छता निरीक्षक (Health Sanitary Inspector) जैसे कई ट्रेड के लिए पदों को भरा जाएगा।

RRC Railway Recruitment 2022 के लिए ऐसे करें आवेदन :

- सबसे पहले अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट rrcpryj.org पर विजिट करें।

- अब, होम पेज (Home Page) को स्क्रॉल करें।

- अब, आपको अपरेंटिस भर्तियों के लिए एप्‍लीकेशन फॉर्म (Application Form) लिंक पर क्लिक करना होगा।

- अब, क्लिक करते ही कैंडिडेट एक नई विंडो पर रीडायरेक्‍ट (Redirect) हो जाएंगे।

- नए अभ्यथियों को रजिस्‍ट्रेशन करना होगा।

- जिसके बाद अपने क्रेडेंशियल्स (Credentials) का इस्तेमाल कर लॉगिन कर पाएंगे।

- अब, आप अपना व्यक्तिगत विवरण भरें तथा सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।

RRC Railway Recruitment 2022 आवश्यक योग्यता .

- यहां आवेदकों को बता दें कि, जारी नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थियों की उम्र 15 वर्ष से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

- इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों का मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं या इसके समकक्ष परीक्षा में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

- इसके अलावा, संबंधित ट्रेड में उम्मीदवार का ITI पास होना भी आवशयक है।

RRC Railway Recruitment 2022 के लिए आवेदन शुल्क

- अभ्यर्थियों को आवेदन के साथ 100 रुपए का आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।

- वहीं, अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), PWD तथा महिला अभ्यर्थियों को इस आवेदन शुल्क से छूट दी गई है।

Tags:    

Similar News