ISAM Recruitment 2022: 5000 पदों पर सरकारी नौकरी के लिए बंपर वैकेंसी, 10वीं, 12वीं पास और ग्रेजुएट करें अप्लाई

इंडियन स्टैटिक्स एग्रीकल्चर एंड मैपिंग (ISAM) ने 5000 पदों पर सरकारी नौकरी के लिए वैकेंसी निकाली है। तेलंगाना,आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक और ओडिशा में रिक्त पदों को भरे जाएंगे।

Written By :  aman
Update:2022-06-28 14:31 IST

ISAM Recruitment 2022 

ISAM Recruitment 2022 : इंडियन स्टैटिक्स एग्रीकल्चर एंड मैपिंग (Indian Statics Agriculture And Mapping) यानी ISAM ने सरकारी नौकरी की चाह रखने वालों के लिए बंपर वैकेंसी लेकर आया है। आईएसएएम (ISAM) ने विभिन्न पदों पर रिक्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आपको बता दें कि, आईएसएएम ने एक-दो सीट के लिए नहीं बल्कि कुल 5000 पदों के लिए वैकेंसी निकाली है।

इंडियन स्टैटिक्स एग्रीकल्चर एंड मैपिंग ने जिन पदों के लिए आवेदन मंगाए हैं उनमें असिस्टेंट मैनेजर (Assistant Manager), फील्ड ऑफिसर (Field Officer), लोअर डिवीजन क्लर्क (Lower Division Clerk), जूनियर सर्वे ऑफिसर (Junior Survey Officer) तथा मल्टी टास्क वर्कर (Multi Task Worker) पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना (Notification) जारी किए हैं। आईएसएएम द्वारा निकाली गई ये भर्तियां तेलंगाना (Telangana), आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh), तमिलनाडु (Tamil Nadu), कर्नाटक (Karnataka) और ओडिशा (Odisha) में होगी।

ISAM Recruitment 2022 के लिए आवेदन कब तक?

आईएसएएम भर्ती 2022 (ISAM Recruitment 2022) के लिए आवेदन प्रक्रिया (ISAM Recruitment 2022 Application Process) 22 जून 2022 से शुरू हो चुकी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार जल्द से जल्द आवेदन कर दें। आवेदन की आखिरी तारीख 21 जुलाई 2022 है। सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले और योग्यता मापदंड को पूरा करने वाले अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। कैंडिडेट को आईएसएम की आधिकारिक वेबसाइट (ISM official website) https://isam.org.in/recruitment.aspx पर विजिट कर आवेदन करना होगा।

ISAM Recruitment 2022 वैकेंसी डिटेल (Vacancy Details)

- कुल पदों की संख्या (Total No. of Posts) - 5000

- लोअर डिवीजन क्लर्क (Lower Division Clerk) - 1184 पद

- असिस्टेंट मैनेजर (Assistant Manager) - 1116 पद

- जूनियर सर्वे ऑफिसर (Junior Survey Officer) - 1012 पद

- फील्ड ऑफिसर (Field Officer) - 542 पद

- मल्टी टास्क वर्कर (Multi Task Worker) - 1158 पद

ISAM Recruitment 2022 शैक्षिक योग्यता (Educational Qualification)

- असिस्टेंट मैनेजर/फील्ड ऑफिसर - किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक उत्तीर्ण हो। साथ ही, कंप्यूटर का वर्किंग नॉलेज होना अनिवार्य है।

- जूनियर सर्वे ऑफिसर (Junior Survey Officer) - कैंडिडेट का 10वीं पास होना चाहिए। इसके साथ ड्राफ्ट्समैन (सिविल) में 2 साल का वोकेशनल ट्रेनिंग सर्टिफिकेट कोर्स या ड्राफ्ट्समैन ट्रेड में आईटीआई होना चाहिए।

- लोअर डिवीजन क्लर्क (lower division clerk) - उम्मीदवार का 12वीं पास होना अनिवार्य है।

- मल्टी टास्किंग स्टाफ (Multi Tasking Staff) - 10वीं पास होना चाहिए।

ISAM Recruitment 2022 उम्र सीमा (Age Limit)

अधिसूचना में इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों की उम्र सीमा संबंधित जानकारी भी दी गई है। नोटिफिकेशन के अनुसार, अभ्यर्थी की आयु कम से कम 18 साल और अधिक से अधिक 38 वर्ष होनी चाहिए। रिजर्व कैटेगरी के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट मिलेगी।

ISAM Recruitment 2022 सैलरी (Salary)

- असिस्टेंट मैनेजर/फील्ड ऑफिसर (Assistant Manager/Field Officer) - 45000 रुपए प्रति माह

- जूनियर सर्वे ऑफिसर (Junior Survey Officer) - 40000 रुपए प्रति माह

- लोअर डिवीजन क्लर्क (Lower Division Clerk) - 35000 रुपए प्रति माह

- मल्टी टास्किंग स्टाफ (Multi Tasking Staff) - 28000 रुपए प्रति माह

ISAM Recruitment 2022 आवेदन शुल्क

उम्मीदवारों को 480 रुपए आवेदन शुल्क के तौर पर जमा करने होंगे। अभ्यर्थी इसे यूपीआई (UPI), नेट बैंकिंग (Net Banking), डेबिट (Debit), क्रेडिट कार्ड (Credit Card) के जरिये पेमेंट कर सकते हैं।

Tags:    

Similar News