ITBP JOBS 2024: ITBP की भर्तियों के लिए करें आवेदन, 81 ,000 प्रतिमाह तक मिलेगी सैलरी

ITBP VACANCY 2024: में विभिन्न प्रकार की भर्तियां प्रकाशित की गयी है जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे 14 दिसंबर के पूर्व अप्लाई कर दें

Update:2024-11-03 20:49 IST

ITBP Recruitment 2024: भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBPF) द्वारा 526 सब इंस्पेक्टर, हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल के पदों पर भर्ती की जाएगीI इसके लिए विभाग की तरफ से नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है I जो भी कैंडिडेट्स इस परीक्षा के लिए इंट्रेस्टेड हैं वे ITBP के पोर्टल recruitment.itbpolice.nic.in.के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं I

इस दिन शुरू होंगे आवेदन 

ITBP की इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 15 नवंबर से शुरू होगी । इस नौकरी के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया की अंतिम तिथि 14 दिसंबर तय की गयी है । एसआई (ग्रुप बी) और कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल (ग्रुप सी) भर्तियों के लिए पुरुष और महिला दोनों ही कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं।

ये है भर्तियों का विवरण

रिक्तियों का विवरण पद और पद संख्या के अनुसार दिया जा रहा है प्रत्येक पद के लिए अलग अलग सीमा तय की जा रही है जो इस प्रकार है

उप-निरीक्षक (दूरसंचार): 92 रिक्तियां (78 पुरुष और 14 महिला)

हेड कांस्टेबल (दूरसंचार): 383 रिक्तियां (325 पुरुष और 58 महिला)

कांस्टेबल (दूरसंचार): 51 रिक्तियां (44 पुरुष और 7 महिला)

10 प्रतिशत रिक्तियां ऐसी हैं जो कि भूतपूर्व सैनिकों (ESM) के लिए आरक्षित की गयी हैं। ITBP द्वारा निर्देश दिया गया है कि यदि कैंडिडेट्स की अनुपलब्धता के कारण ESM कैंडिडेट्स के लिए आरक्षित श्रेणी से संबंधित रिक्तियां खाली भी रह जाती हैं, तो उन्हें गैर-ESM कैंडिडेट्स द्वारा पूर्ण रूप से भरा जाएगा।

सैलरी ग्रेड

SI पदों के लिए जो सैलरी ग्रेड दिया जाएगा वो 35,400-1,12,400 तक मानक के अनुसार तय किया गया है। हेड कांस्टेबल के लिए 25,500 से 81,100 और कांस्टेबल के लिए 21,700 से 69,100 रुपये तक सैलरी ग्रेड निर्धारित किया गया है।

क्या है आयु सीमा 

SI के लिए कैंडिडेट्स की उम्र सीमा 20-25 वर्ष के मध्य निर्धारित होनी चाहिए। हेड कांस्टेबल के लिए आयु सीमा 18-25 वर्ष के मध्य और हवलदार पदों के लिए कैंडिडेट्स की आयु 18 से 23 वर्ष के मध्य तय की गयी है ।

SI के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपये और कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल पदों के लिए 100 रुपये आवेदन शुल्क सुनिश्चित किया गया है। महिला, भूतपूर्व सैनिक, एससी और एसटी वर्ग के कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क के लिए रियायत प्रदान की गयी है I

Similar News