ITBP SI Recruitment 2022 Notification: 10वीं पास के लिए सब इंस्पेक्टर पदों पर भर्तियां, 1 लाख तक मिलेगी सैलरी
ITBP ने सब इंस्पेक्टर ओवरसियर ग्रुप बी अराजपत्रित (गैर मंत्रालय) की भर्ती 2022 की अधिसूचना जारी की है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 37 रिक्त पदों को भरा जाएगा।
ITBP SI Recruitment 2022 Notification: भारत तिब्बत सीमा पुलिस (Indo Tibetan Border Police) या आईटीबीपी (ITBP) ने भर्तियों के लिए अधिसूचना ( ITBP SI Recruitment 2022 Notification) जारी की है। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिये रिक्त पदों को भरे जायेंगे। आईटीबीपी सब इंस्पेक्टर (Sub Inspector) ओवरसियर ग्रुप बी (Overseer Group B) अराजपत्रित (गैर मंत्रालय) की भर्ती 2022 की अधिसूचना जारी की है।
बता दें कि, इस भर्ती प्रक्रिया में इच्छुक महिला और पुरुष दोनों अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। ITBP SI Recruitment 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आगामी 16 जुलाई से शुरू हो रही है। अतः इच्छुक और योग्यअभ्यर्थी आईटीबीपी की ऑफिशियल वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर विजिट कर आवेदन संबंधी जानकारी ले सकते हैं और फॉर्म भी भर सकते हैं।
ITBP SI Recruitment 2022 कितने पद भरे जाएंगे
- आईटीबीपी सब इंस्पेक्टर भर्ती 2022 (ITBP SI Recruitment 2022) प्रक्रिया के तहत कुल 37 रिक्त पदों को भरा जाएगा।
- कुल 37 पदों में पुरुष कैंडिडेट के लिए 32 तथा महिला अभ्यर्थियों के लिए 05 पद शामिल हैं।
ITBP SI Recruitment 2022 आवेदन की तारीख
- आईटीबीपी भर्ती के तहत ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 14 अगस्त 2022 है।
- एसआई पद (SI Post) पर सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) पाने के इच्छुक उम्मीदवारों को 7वें वेतन आयोग के तहत वेतन मिलेगा।
ITBP SI Recruitment 2022 कितने आरक्षित पद
पुरुष पदों के लिए कुल 32 पद - जनरल कैटेगरी 07 पद, अनुसूचित जाति (SC) - 05 पद, अनुसूचित जनजाति (ST) - 02 पद, ओबीसी (OBC) - 15 पद और ईडब्ल्यूएस (EWS) - 03 पद
महिलाओं के लिए कुल 05 पद - जनरल श्रेणी - 01 पद, अनुसूचित जाति (SC) - 01 पद तथा ओबीसी (OBC) - 03 पद
ITBP SI Recruitment 2022 कौन कर सकता है आवेदन?
- इच्छुक अभ्यर्थी का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं परीक्षा पास होना अनिवार्य है।
- या उसके पास सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए।
ITBP SI Recruitment 2022 उम्र सीमा
- योग्य और इच्छुक उम्मीदवार की उम्र कम से कम 20 वर्ष और अधिक से अधिक 25 वर्ष होनी चाहिए।
- नोटिफिकेशन के अनुसार, आरक्षित वर्ग (Reserved Category) के अभ्यर्थियों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट दी जाएगी।
- विशेष जानकारी के लिए कैंडिडेट इस लिंक itbp-si-recruitment-2022-notification-out-10th-pass-can-apply-salary-under-7th-pay-commission को क्लिक कर पढ़ें।
ITBP SI Recruitment 2022 के होगा वेतनमान ?
- भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) सब इंस्पेक्टर पद के लिए चयनित उम्मीदवारों को 7वें वेतन आयोग के तहत वेतनमान दिया जाएगा।
- प्रति महिने 25,400 रुपए से 1,12,400 रुपए तक वेतन यानी पे-लेवल-6 के तहत वेतन दिया जाएगा।
ITBP SI Recruitment 2022 ऐसे होगा चयन
- योग्य आवेदकों का चयन फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (Physical Efficiency Test)
- फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (Physical Standard Test)
- लिखित परीक्षा (Written exam)
- डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (document verification)
- डिटेल्ड मेडिकल एग्जाम (Detailed Medical Exam)
- रिव्यू मेडिकल एग्जाम (Review Medical Exam) के आधार पर होगा।