JHARKHAND NEET UG 2024: झारखण्ड नीट यूजी का ROUND 3 का रिजल्ट हुआ जारी, इस वेबसाइट से डाउनलोड करें परिणाम

JHARKHAND NEET UG : झारखंड नीट यूजी का तीसरे राउंड का सीट आवंटन परिणाम जारी हो गया है कैंडिडेट्स अधिकृत वेबसाइट से रिजल्ट देख सकते हैं

Written By :  Garima Shukla
Update:2024-10-19 21:59 IST

JHARKHAND NEET UG 2024 : झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड (जेसीईसीईबी) द्वारा झारखंड NEET UG काउंसलिंग के तीसरे राउंड का सीट आवंटन रिजल्ट प्रकाशित कर दिया है। झारखंड NEET UG 2024 तृतीय चरण का सीट आवंटन परिणाम डाउनलोड.करने के लिए कैंडिडेट्स अधिकृत वेबसाइट jceceb.jharhand.gov.in पर विजिट करें ।..

झारखंड NEET UG 2024 तृतीय चरण की मेरिट सूची 8 अक्टूबर को प्रकाशित की गई थी। जिन अभ्यर्थी को झारखंड NEET UG तृतीय राउंड 2024 के लिए चयनित किया गया था, वे विकल्प भरने और लॉक करने की प्रक्रिया के लिए योग्य थे। कैंडिडेट्स को 16 अक्टूबर तक विकल्पों को संपादित करने की अनुमति दी गई थी।

JHARKHAND NEET UG दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया होगी इस दिन

झारखंड NEET UG 2024 तृतीय चरण का सीट आवंटन पत्र डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स को अपने रोल नंबर, पासवर्ड और सुरक्षा पिन की जरूरत पड़ेगी ।. झारखंड नीट यूजी 2024 काउंसलिंग के अनुसार, अभ्यर्थियों को अपनी सीटें स्वीकार करनी होंगी, दस्तावेज सत्यापन पूरा करना होगा और 19 से 23 अक्टूबर के बीच आवंटित कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा।

JHARKHAND NEET UG : सीट आवंटन पत्र डिटेल

झारखंड नीट यूजी सीट पत्र 2024 में छात्रों के नाम, श्रेणी, जन्म तिथि, लिंग, आवंटित संस्थान का नाम, आवंटित पाठ्यक्रम और श्रेणी सहित कई विवरण होंगे।

Jharkhand NEET UG Counselling 2024: काउंसलिंग दस्तावेज

NEET UG 2024 एडमिट कार्ड

NEET UG 2024 2024 स्कोरकार्ड

कक्षा 10 और 12 की मार्कशीट

कक्षा 10 और 12 पास प्रमाणपत्र

NEET UG 2024 रैंक कार्ड

अधिवास प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)

श्रेणी प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)

पहचान प्रमाण आधार कार्ड) , पासपोर्ट, आदि)

पासपोर्ट आकार की तस्वीरें

जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)

चिकित्सा प्रमाण पत्र (यदि संस्थान द्वारा आवश्यक हो)

बैंक खाते का विवरण और शुल्क भुगतान रसीद

Tags:    

Similar News