JSSC PGT TGT Recruitment 2022: झारखंड में निकली सरकारी नौकरी, 3120 पदों के लिए इस तारीख से करें आवेदन

JSSC PGT TGT Recruitment 2022: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने 3120 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 25 अगस्त, 2022 से आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट jssc.nic.in पर शुरू होगी।

Written By :  Durgesh Sharma
Update:2022-08-05 20:03 IST

JSSC PGT TGT Recruitment 2022(Social Media)

JSSC PGT TGT Recruitment 2022: सरकारी नौकरी का क्रेज युवाओं में बरकरार हैं। जहां एक अदद युवा सरकारी नौकरी के लिए दिन रात मेहनत करते हैं। अगर आप भी उन्हीं युवाओं में से हैं तो यह खबर आपके लिए है। जी हाँ, झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने 3120 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 25 अगस्त, 2022 से आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट jssc.nic.in पर शुरू होगी।

आवेदन की अंतिम तिथि 23 सितंबर , 2022 है। इसमें 2855 पद नियमित और 265 पद बैकलॉग के शामिल हैं। इन पदों के लिए इच्छुक और पात्र उम्मीदवारों के पास संबंधित क्षेत्र में स्नातकोत्तर की डिग्री होनी चाहिए। उम्मीदवारों की उम्र 21 साल से कम और 40 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

JSSC PGT TGT Recruitment 2022: महत्वपूर्ण तिथियाँ

आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 25 अगस्त, 2022

आवेदन की अंतिम तिथि - 23 सितंबर, 2022

आवेदन में सुधार करने की तिथि - 29 सितंबर से 01 अक्टूबर, 2022

JSSC PGT TGT Recruitment 2022: वैकेंसी डिटेल

कुल पद 3120

नियमित पद 2855

बैकलॉग पद 265

JSSC PGT TGT Recruitment 2022: शैक्षणिक योग्यता

टीजीटी के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होने के साथ ही बीएड या बीएलईएड की डिग्री होनी चाहिए। साथ में झारखंड टीईटी या सीटीईटी परीक्षा पास होना चाहिए। पीजीटी के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।

JSSC PGT TGT Recruitment 2022: चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।

JSSC PGT TGT Recruitment 2022: आयु सीमा

उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष से 40 वर्ष तक निर्धारित की गई है। अन्य वर्ग को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।

JSSC PGT TGT Recruitment 2022: वेतन

चयनित उम्मीदवारों को वेतन के रूप में प्रति माह (47,600 से 1,51,100) तक मिलेगा।

JSSC PGT TGT Recruitment 2022: आवेदन शुल्क

अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 100रू और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 50 रुपये का भुगतान करना होगा।

JSSC PGT TGT Recruitment 2022: ऐसे करें आवेदन

1. उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट jssc.nic.in पर जाएं।

2. अब ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करें।

3. अपना डिटेल भरें

4. भविष्य के लिए आवेदन पत्र का प्रिंट आउट ले लें

Tags:    

Similar News