KGMU VACANCY 2024: UP के किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज में नॉन टीचिंग पद पर नौकरी, फॉलो करें आवेदन के लिये ये प्रक्रिया
KGMU BHARTI 2024: उत्तर प्रदेश के किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज में गैर शिक्षण पद पर नौकरी निकली है कैंडिडेट्स अधिकृत वेबसाइट से जानकारी ले सकते हैं
पदों की संख्या भर्ती अनुसार
इस भर्ती में माध्यम से कुल 332 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें से टेक्निकल ऑफिसर (Medical Perfusion) के 4 पद पर, तकनीशियन (रेडियोलॉजी) के 49 पद, टेक्नीशियन (रेडियोथेरेपी) के 20 पद, टेक्निकल ऑफिसर (Ophthalmology) के 4 पद, टेक्निकल ऑफिसर (ENT) के 4 पद,मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट (लैब) के 7 पदों, ओटी असिस्टेंट (OT) के 65 पदों, तकनीशियन (परमाणु चिकित्सा) के 4 पदों, तकनीशियन ग्रेड 2 (डेंटल) के 4 पदों, तकनीशियन (डायलिसिस) के 36 पदों, चिकित्सा समाज सेवा अधिकारी के 23 पदों, रिसेप्शनिस्ट के 23 पदों, फार्मासिस्ट ग्रेड-2 के 38 पदों, लाइब्रेरियन ग्रेड 2 के 4 पदों, सहायक सुरक्षा अधिकारी के 11 पदों और कंप्यूटर प्रोग्रामर के 7 पदों पर भर्ती की जाएगी।
ऐसे करें अप्लाई
सर्वप्रथम KGMU की आधिकारिक वेबसाइट kgmu.org पर विजिट करें।
भर्ती से संबंधित लिंक पर पर क्लिक करना होगा।
उसके बाद Registration विकल्प पर क्लिक करके पंजीकरण करना है।
रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी अन्य जानकारी भरकर आवेदन प्रक्रिया पूरी करें ।
अंत में अभ्यर्थी तय शुल्क जमा करके फॉर्म को सबमिट कर दें
आवेदन शुल्क
जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थी को 2360 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा वहीं एससी, एसटी वर्ग से आने वाले अभ्यर्थी को 1416 रुपये का भुगतान करना होगा। भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी अधिकृत सूचना देख सकते हैं.
योग्यता
किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी नॉन टीचिंग की इस भर्ती में आवेदन करने के लिए प्रत्येक पदों पर योग्यता सुनिश्चित की गयी है. औसत योग्यता देखें तो अभ्यर्थी को पदानुसार 10वीं/12वीं/डिप्लोमा/बैचलर डिग्री/बीएससी/बी.ई/बीटेक/मास्टर्स डिग्री आदि योग्यता होनी अनिवार्य है.