KVS Teacher Recruitment 2022: TGT/PGT पदों के लिए केवीएस भर्ती, इस दिन तक करें आवेदन

KVS Teacher Recruitment 2022: टीचर्स जॉब का सपना देख रहे अभ्यर्थियों के लिए राहत भरी खबर है। (केवीएस) ने विभिन्न पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया है। भर्ती में कुल 6414 शिक्षकों की भर्ती की जाएगी।;

Written By :  Hema Shrivastava
Update:2022-12-03 14:17 IST

KVS Teacher Recruitment 2022

KVS Teacher Recruitment 2022: केन्द्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) ने विभिन्न पदों के लिए टीचिंग और नॉन टीचिंग भर्ती का विज्ञापन जारी किया। टीचर्स जॉब का सपना देख रहे अभ्यर्थियों के लिए राहत भरी खबर है। इस भर्ती के अंतर्गत सरकारी विद्यालयों के लिए नियमित शिक्षकों का नोटिफीकेशन जारी किया गया है। इस भर्ती के लिए पात्र व इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। रुचि रखने वाले उम्मीदवार 05 दिसंबर से आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक आवेदन नही किया है वो अंतिम तिथि 26 दिसंबर से पहले आवेदन कर दें। केवीएस शिक्षक भर्ती के द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, इस भर्ती अभियान में टीजीटी,पीईटी के पदों पर कुल 6414 शिक्षकों की भर्ती की जाएगी।

शैक्षिक योग्यता

इस भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन पास की डिग्री होना अनिवार्य है सभी पदों की शैक्षिक योग्यता अलग-अलग है। अधिक जनकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन में जाकर विजिट करें।

महत्वपूर्ण तिथियाँ

  • आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि :5 दिसंबर, 2022
  • ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 26 दिसंबर, 2022
  • परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि: 26 दिसंबर, 2022

आयु सीमा

इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की निर्धारित आयु सीमा न्यूनतम 27 साल और अधिकतम 50 साल होनी चाहिए। वहीं विभिन्न आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों की आयु सीमा में सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।

आवेदन शुल्क

आवेदन करने वाले (जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस) के उम्मीदवार डिटेल्ड नोटिफिकेशन में एप्लीकेशन फीस चेक कर लें, सभी पदों के लिए अलग-अलग आवेदन शुल्क जमा करना है। एससी / एसटी /पीएच (दिव्यांग) उम्मीदवारों को कोई भी शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा। अभ्यर्थी डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग से ही परीक्षा शुल्क का भुगतान करें।

आवेदन प्रक्रिया

Step1-सबसे पहले आपको केवीएस शिक्षक भर्ती द्वारा उपलब्ध कराई गई ऑफिशियल वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर Register ऑप्शन को क्लिक करना होगा।

Step 2- एप्लीकेशन फॉर्म में मांगी गई जनरल डिटेल्स दर्ज करनी होंगीं, जैसे -पासपोर्ट साइज फोटो सिग्नेचर आदि।

Step 3- अंत में एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट करने के बाद इसका एक प्रिंट आउट भविष्य के लिए अपने पास रख लें।

Tags:    

Similar News