LIC HFL Recruitment 2024: जूनियर असिस्टेंट पदों पर आज 14 अगस्त रात 12 बजे तक ही होंगे आवेदन, तुरंत कर दें अप्लाई
LIC HFL 2024:नोटिस के अनुसार LIC HFL के JA पद के लिए परीक्षा सितंबर 2024 में होने की सम्भावना है, कैंडिड्ट्स आवेदन पूरे होने के वेबसाइट या नोटिफिकेशन के जरिये अपडेट लेते रहें;
LIC HFL RECRUITMENTS 2024: जीवन बीमा निगम हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (एलआईसी एचएफएल) द्वारा आयोजित होने वाली जूनियर सहायक पदों (JUNIOR ASSISTANT) पर आवेदन करने का 14 अगस्त यानि आज आखिरी दिन है। जो भी अभ्यर्थी LIC में जॉब करने के इंट्रेस्टेड हैं पर जिन्होंने अभी तक अपने आवेदन फॉर्म नहीं भरे हैं वे अधिकृत वेबसाइट lichousing.com पर जाकर आज रात 12 बजे से पहले हर हाल में अप्लाई कर देंI J.A पद पर 200 से ज्यादा भर्तियों के लिए आवेदन किये जाएंगेI
आवेदन फॉर्म में संशोधन का आज रात 12 बजे तक का समय
निगम द्वारा LIC HFL आवेदन फॉर्म में सुधार करने और शुल्क जमा करने की तिथि भी 14 अगस्त, 2024 को बंद कर दी जाएगी , अभी कुछ घंटो का समय शेष है इसलिए जिनके आवेदन भरने में फॉर्म में कोई भूलवश त्रुटि रह गयी है वे, कैंडिडेट्स समय रहते निर्धारित प्रक्रिया पूरी कर लें I
LIC HFL 2024: उम्र सीमा
LIC HFL जूनियर सहायक भर्ती 2024 के लिए सामान्य वर्ग के कैंडिडेट्स की उम्र सीमा 21 वर्ष से कम और 28 वर्ष तक होनी चाहिए नहीं ओबीसी वर्ग की ऊपरी आयु में 3 वर्ष की और एससी/एसटी के लिए 5 वर्ष के रिलैक्सेशन का प्रावधान सुनिश्चित हैILIC HFL 2024: शैक्षणिक योग्यता
LIC HFL पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से कुल 60% अंकों के साथ स्नातक की डिग्री होनी अनिवार्य है।.LIC HFL 2024:आवेदन शुल्क
जूनियर असिस्टेंट के लिए आवेदन शुल्क सभी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए समान है I कैंडिड्ट्स को आवेदन करने के लिए 800 रुपये जमा करने होंगे। वहीं18% जीएसटी का भुगतान भी करना होगा I कैंडिडेट्स डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यूपीआई के द्वारा डिजिटल भुगतान कर सकते हैंILIC HFL 2024: सैलरी ग्रेड
LIC HFL जूनियर असिस्टेंट पदों पर नियुक्त हुए कैंडिडेट्स का शुरुवाती मासिक वेतन 32000 रुपये से 35200 रुपये प्रतिमाह होगा iLIC HFL 2024: आवेदन करने की प्रक्रिया
आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स lichousing.com पर विजिट करें ,वहां दिए गए करियर टैब पर जाएं उसके बाद जूनियर सहायकों के लिए भर्ती लिंक पर जाएं,इस प्रक्रिया के बाद ऑनलाइन आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें' ऑप्शन पर क्लिक करें लॉगिन आईडी संबंधित ब्यौरा दें ,शुल्क भरें और फॉर्म एक बार चेक करके आवदेन पत्र सब्मिट कर दें और प्रिंट आउट लेकर सेफ रख लें I