MPESB VACANCY 2024: मध्य प्रदेश कर्मचारी मंडल में निकली 1000 से अधिक भर्ती, जानें किन पदों पर मिलेगी नौकरी
MPESB VACANCY 2024: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल द्वारा विभिन्न पदों पर नौकरियां जारी क़ी गयी हैं कैंडिडेट्स अधिक जानकारी अधिकृत वेबसाइट से ले सकते हैं
MP Government jobs 2024: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) द्वारा विभिन्न पदों पर नौकरियां प्रकाशित की गयी हैं. पंजीकरण प्रक्रिया 30 दिसंबर आज सोमवार से शुरू कर दी हैं। जो भी कैंडिडेट्स इस भर्ती के लिए इंट्रेस्टेड हैं वे esb.mp.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान के अंतर्गत कुल 1,170 पदों को भरा जाएगा। इसके अंतर्गत नर्सिंग ऑफिसर, स्टॉफ नर्स, ओटी टेक्नीशियन, स्पीच थेरेपिस्ट, ईईजी टेक्नीशियन सहित विभिन्न रिक्तियों क़े लिए आवेदन हो रहे हैं.
ये है आवेदन क़ी अंतिम तिथि
कैंडिडेट्स 13 जनवरी, 2025 तक आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं । आवेदन प्रक्रिया के बाद संशोधन क़ी प्रक्रिया शुरू होगी । कैंडिडेट्स 18 जनवरी, 2025 तक अपने आवेदन पत्र में सुधार कर सकते हैं ।
फरवरी में आयोजित होगी परीक्षा
अधिसूचना के अनुसार, परीक्षा का आयोजन 15 फरवरी, 2025 से होगा। परीक्षा दो पाली में संचालित क़ी जाएगी । प्रथम पाली सुबह 9.00 बजे से 11.00 बजे तक और द्वितीय पाली दोपहर 3.00 से शाम 5.00 बजे तक संचालित होगी. निर्देशानुसार परीक्षा में अपना मूल फोटो पहचान पत्र लाना अनिवार्य होगा। बिना इसके परीक्षा केंद्र पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
क्या है आवेदन शुल्क
आवेदन करने क़े इंट्रेस्टेड कैंडिडेट हेतु अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थी को 500 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान देना अनिवार्य होगा। एससी/एसटी/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस/पीडब्ल्यूडी वर्ग के उम्मीदवार, जो मध्य प्रदेश के मूल निवासी हैं उन्हें आवेदन शुल्क के रूप में 250 रुपये का शुल्क मान्य है
सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in. पर जाना होगा। उसके बाद होमपेज पर, लेटेस्ट अपडेट सेक्शन पर जाएं। आवेदन लिंक पर विजिट करें. उसके बाद जरूरी डिटेल दर्ज करक़े, शुल्क भुगतान करें और फॉर्म जमा करें।
क्या है MPESB
MPESB मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल है जो कि मध्य प्रदेश में भर्ती परीक्षाओं और प्रवेश परीक्षाओं का संचालन करता है. MPESB की अधिकृत वेबसाइट esb.mp.gov.in पर परीक्षा संबंधित जानकारी उपलब्ध होती है
MPESB से जुड़ी कुछ खास बातेंः
साल 2025 के लिए MPESB ने भर्ती परीक्षाओं और प्रवेश परीक्षाओं का कैलेंडर जारी किया है. इस कैलेंडर में 15 भर्ती परीक्षाएं और 5 प्रवेश परीक्षाएं शामिल हैं.
साल 2025 में होने वाली भर्ती परीक्षाओं में स्टाफ़ नर्स संयुक्त भर्ती परीक्षा, महिला बाल विकास पर्यवेक्षक परीक्षा, माध्यमिक शिक्षक भर्ती परीक्षा, सहायक उप-निरीक्षक, और वनरक्षक जैसी परीक्षाएं शामिल हैं.
MPESB ने ग्रुप 5 के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफ़िकेशन जारी किया है. इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 30 दिसंबर, 2024 से शुरू होकर 13 जनवरी, 2025 तक चलेगी.
इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए, उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाना होगा.
आवेदन पत्र में किसी तरह की गलती होने पर, उसे ठीक करने की सुविधा दी जाएगी.