MPPSC Medical Specialist Recruitment 2022: MP में निकली इतने पदों पर वैकेंसी, मिलेगी 56 हजार सैलरी, जल्द करें आवेदन
MPPSC Medical Specialist Recruitment 2022: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने मेडिकल स्पेशलिस्ट के पदों पर भर्तीयों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।;
MPPSC Medical Specialist Recruitment 2022: अगर आप मध्य प्रदेश में नौकरी करना चाहते हैं तो आपके के लिए सुनहरा अवसर है। आपको बता दें कि मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने मेडिकल स्पेशलिस्ट के पदों पर भर्तीयों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
हालांकि इन पदों पर अभी आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है। आवेदन करने की प्रक्रिया 12 अगस्त 2022 से प्रारम्भ होगी जबकि आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 सितबंर 2022 है। इस भर्ती के माध्यम से कुल 160 पदों को भरा जाएगा।
MPPSC Medical Specialist Recruitment 2022: अहम तिथियां
आवेदन शुरू करने की प्रारंभिक तिथि- 12 अगस्त 2022
आवदेन जमा करने की आखिरी तिथि- 11 सितबंर 2022
आवेदन में सुधार करने की तिथि- 17 अगस्त से 13 सितंबर 2022
MPPSC Medical Specialist Recruitment 2022: वैकेंसी डिटेल
कुल पद 160
सामान्य वर्ग- 43 पद
अनुसूचित जाति वर्ग- 26 पद
अनुसूचित जनजाति वर्ग- 32 पद
अन्य पिछड़ा वर्ग- 43 पद
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग-16 पद
MPPSC Medical Specialist Recruitment 2022: शैक्षिक योग्यता
ऐसे उम्मीदवार संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा किया हो साथ में मेंडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा प्रमाणित हो, ऐसे उम्मीदवार आवेदन के पात्र है।
MPPSC Medical Specialist Recruitment 2022: आयु सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 21 वर्ष से 40 वर्ष तक निर्धारित हैं। हालांकि सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी।
MPPSC Medical Specialist Recruitment 2022: वेतन
चयनित उम्मीदवारों को वेतन के रूप में प्रतिमाह 39,100 रू से लेकर 56,100 रू तक मिलेगा।
MPPSC Medical Specialist Recruitment 2022: आवेदन शुल्क
राज्य के एससी/एसटी/ओबीसी (नॉन क्रीमी लेयर) और पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों को 1000 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा, जबकि अन्य श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 2000 रुपए निर्धारित है।
MPPSC Medical Specialist Recruitment 2022: ऐसे करें आवेदन
उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाएं।
अब "medical specialist post" के लिंक पर क्लिक करें।
आवेदन पत्र भरें।
दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें।
सबमिट करें और भविष्य के लिए आवेदन का प्रिंट ले लें।