MPPSC SFS Mains Exam 2024: MP राज्य वन सेवा मुख्य परीक्षा के लिए आज 15 AUGUST से करें आवेदन, 6 अक्तूबर को होगा एग्जाम

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने राज्य वन सेवा मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन जारी किए हैं। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर apply कर सकते हैं ।

Written By :  Garima Shukla
Update: 2024-08-15 12:58 GMT

MPPSC SFS Mains exam 2024 Registration:  MPPSC SFS Mains 2024 Registration: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य वन सेवा मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन शुरू किये गए हैं I इंट्रेस्टेड कैंडिडेट्स अधिकृत वेबसाइट - mppsc.mp.gov.in. के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं आवेदन की अंतिम तिथि 3 सितम्बर 2024 निर्धारित की गयी हैi

संशोधन की प्रक्रिया भी होगी शुरू

20 अगस्त से 5 सितंबर तक संशोधन प्रक्रिया शुरू होगी जो कैंडिडेट आवेदन कर चुके होंगे और उन्हें लगता है कि उनके फॉर्म में कोई त्रुटि है तो वे 50 रुपये प्रति सुझाव शुल्क देकर अपने फॉर्म में बदलाव कर सकते हैं।

ये है परीक्षा तिथि व समय

MP एसएफएस की मुख्य परीक्षा 6 अक्तूबर को दोपहर 12 बजे से दोपहर 3 बजे तक संचालित की जाएगी। आवेदक 27 सितंबर, 2024 से अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। इस भर्ती के तहत कुल 74 रिक्तियों को भरा जाएगा, जिनमें से 60 रिक्तियां एसएसई 2024 के लिए और 14 एसएफएस परीक्षा 2024 के लिए तय हैं।

शैक्षिक पात्रता

जो कैंडिडेट इस भर्ती में आवेदन करने के इंट्रेस्टेड हैं उनके पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से विज्ञान या इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। इसके अतिरिक्त, आयु सीमा के तहत कैंडिडेट्स की आयु 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणियों के अभ्यर्थी के लिए आयु में रिलैक्सेशन का प्रावधान है। रिजर्व श्रेणी के अभ्यर्थी अधिकृत वेबसाइट से जानकारी ले सकते हैंi

आवेदन शुल्क

राज्य के एससी/एसटी/ओबीसी (नॉन-क्रीमी लेयर)/ईडब्ल्यूएस/पीडब्ल्यूडी श्रेणी के अभ्यर्थी को 400 रुपये का शुल्क देना होगा, जबकि अन्य सभी श्रेणियों के लिए 800 रुपये लागू देना अनिवार्य है।

ऐसे करें आवेदन

आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाएं फिर होमपेज पर, "ऑनलाइन आवेदन करें" टैब पर क्लिक करें। अब MP एसएफएस मेन्स 2024 आवेदन लिंक पर क्लिक करें। आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा कर दें। आवेदन पत्र का एक प्रिंटआउट ले लें।

Tags:    

Similar News