MPSC Group B Recruitment 2022: महाराष्ट्र में सरकारी नौकरी, 800 पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, ग्रेजुएट करें आवेदन
महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (MPSC) ने कुल 800 पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन के इच्छुक आधिकारिक वेबसाइट mpsconline.gov.in पर विजिट कर आवेदन कर सकते हैं।
MPSC Group B Recruitment 2022 : अगर आप महाराष्ट्र में रहते हैं और सरकारी नौकरी की ख्वाहिश रखते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। दरअसल, महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (Maharashtra Public Service Commission) ने ग्रुप बी पदों पर बंपर भर्तियां (MPSC Group B Recruitment 2022) निकाली हैं। इन पदों आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 जुलाई 2022 है। अतः आप भी इच्छुक और योग्य हैं, तो इन पदों के लिए विशेष जानकारी यहां से प्राप्त करें।
इच्छुक अभ्यर्थी सबसे पहले महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (Maharashtra Public Service Commission) की आधिकारिक वेबसाइट mpsconline.gov.in पर विजिट करें। यहां आवेदक अधिसूचना पढ़ सकते हैं। साथ ही, आवेदन भी कर सकते हैं। बता दें, कि इन पदों पर आवेदन करने की प्रक्रिया 24 जून 2022 से शुरू हो चुकी है। भर्ती प्रक्रिया के तहत MPSC कुल 800 पदों को भरने जा रही है।
MPSC Group B Recruitment 2022 वैकेंसी डिटेल्स (Vacancy Details) :
- कुल पदों की संख्या (Total No. of Posts) - 800
- सब रजिस्टार (Sub Registrar) - 603 पद
- पुलिस सब इंस्पेक्टर (Police Sub Inspector) - 78 पद
- राज्य कर निरीक्षक (State Tax Inspector) - 77 पद
- सहायक अनुभाग अधिकारी (Assistant Section Officer) - 42 पद
MPSC Group B Recruitment 2022 से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियां :
- आवेदन प्रारंभ होने की तारीख (Application Start Date) - 25 जून 2022
- आवेदन करने की अंतिम तारीख (Last Date to Apply) - 15 जुलाई 2022
MPSC Group B Recruitment 2022 शैक्षणिक योग्यता
इन सभी 800 पदों पर आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थियों का मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (Graduate) होना आवश्यक है। चूंकि, ये आवेदन महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग द्वारा आमंत्रित किए जा रहे हैं इसलिए उम्मीदवारों को मराठी का ज्ञान होना भी अनिवार्य है।
MPSC Group B Recruitment 2022 उम्र सीमा
महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की उम्र सीमा 18 से 38 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इससे अधिक उम्र के अभ्यर्थियों के आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
MPSC Group B Recruitment 2022 आवेदन शुल्क
MPSC ग्रुप बी पदों पर उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों की परीक्षा के बाद होगा। पहले चरण में प्री परीक्षा (Pre Exam) का आयोजन 08 अक्टूबर को राज्य के 37 केंद्रों पर किया जाएगा। इसमें चयनित अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा (Main Exam) देने का मौका मिलेगा। और अंत में साक्षात्कार यानी Interview आयोजित किया जाएगा। सभी चरण पास करने वाले कैंडिडेट्स का चयन होगा।
MPSC Group B Recruitment 2022 आवेदन शुल्क
इन सभी रिक्त पदों के लिए अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के तौर पर 394 रुपए देने होंगे। वहीं, आरक्षित श्रेणी के लिए यह शुल्क 294 रुपए है।