Nabard Exam: नाबार्ड में निकली भर्तियां, इस माध्यम से करें आवेदन
NABARD BANK : नाबार्ड बैंक के लिए विभिन्न पदों पर भर्तियां जारी की गई हैं जो भी कैंडिडेट्स इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं ऑफिसियल website से अप्लाई कर सकते हैं
Nabard : राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (NABARD) ने ऑफिस अटेंडेंट ग्रुप "C" 2024 भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार नाबार्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
प्रवेश पत्र नाबार्ड की अधिकृत वेबसाइट पर अपलोड है जो भी अभ्यर्थी इस नौकरी के लिए आवेदन कर चुके हैं वे नाबार्ड की अधिकृत वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. ये एडमिट कार्ड 12 नवंबर 2024 से डाउनलोड के लिए उपलब्ध हैं. एडमिट कार्ड 21 नवंबर 2024 को निर्धारित लिखित परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले कैंडिडेट्स के लिए एक अनिवार्य दस्तावेज है।
परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से होगी
नाबार्ड की परीक्षा 21 नवंबर, 2024 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से होगी.. परीक्षा के अंतर्गत कैंडिडेट्स का चयन भाषा प्रवीणता परीक्षा (LPT) के आधार पर किया जाएगा. ये भर्ती परीक्षा 108 रिक्तियों के लिए आयोजित की जा रही है।
ऐसे होगा चयन
लिखित परीक्षा: परीक्षा का प्रथम चरण लिखित परीक्षा का होगा जो कि ऑनलाइन परीक्षा का होगा. इसमें रीजनिंग, अंग्रेजी भाषा, सामान्य जागरूकता और संख्यात्मक क्षमता जैसे विषय पूछे जाएंगे.
लिखित परीक्षा के बाद कैंडिडेट्स का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया होगी.जो भी अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में शामिल होंगे उन्हें योग्यता हेतु डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया से गुजरना होगा।
इन दो परीक्षाओं को पास करना अनिवार्य
कैंडिडेट्स जो कि लिखित परीक्षा में पास होंगे उन्हें मेडिकल परीक्षा से गुजरना होगा इसके लिए अभ्यर्थी को आवश्यक मानकों को पूरा करना जरूरी है. जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं उनके लिए विवरण निम्नलिखित प्रकार
अभ्यर्थी का नाम
रोल नंबर
पंजीकरण संख्या
रिपोर्टिंग समय
मुख्य परीक्षा तिथि
शिफ्ट का समय
परीक्षा स्थल
टेस्ट की अवधि
जो भी कैंडिडेट्स परीक्षा दे रहे हैं उनकी स्कैन की गई इमेजेज इसके साथ ही कैंडिडेट्स के हस्ताक्षर एवं बाएं अंगूठे के निशान के लिए प्रमाण देना अनिवार्य है
एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड
सर्वप्रथम कैंडिडेट्स अधिकृत वेबसाइट www.nabard.org पर जाएं।
उसके बाद करियर नोटिस टैब पर जाएं।
ऑफिस अटेंडेंट एडमिट कार्ड लिंक पर विजिट करें।
कैंडिडेट्स स्वयं का लॉगिन विवरण दर्ज करें और दस्तावेज सब्मिट कर दें।