Navoday Vidhyalay Recruitment 2023: नवोदय विद्यालय समिति ने निकाली बम्पर भर्तियां, जानिये पूरी आवेदन प्रक्रियां

Navoday Vidhyalay Recruitment 2023: नवोदय विद्यालय समिति ने टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ के लिए 7500 रिक्तियां घोषित करी है। जानिए क्या है नवोदय विद्यालय में अप्लाई करने के पूरी प्रक्रिया।

Update:2023-06-24 18:25 IST
Navoday Vidyakay Recruitment 2023 (Photo: Social Media)

Navoday Vidhyalay 2023: टीचिंग सेक्टर में नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक खुशखबरी है। नवोदय विद्यालय समिति ने टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ के लिए 7500 रिक्तियां घोषित करी है। जानिए क्या है नवोदय विद्यालय में अप्लाई करने के पूरी प्रक्रिया।

नवदोय विद्यालय भर्ती 2023 में कुल रिक्तियां

नवोदय विद्यालय में टीचिंग और नॉन-टीचिंग स्टाफ की पोस्ट के लिए 7500 रिक्तियां होगी।

1) कंप्यूटर साइंस (पीजीटी): कुल 306 पद

2) फिजिकल एजुकेशन(पीजीटी): कुल 91 पद

3) मॉडर्न इंडियन लैंग्वेजेज(पीजीटी): कुल 46 पद

4)आर्ट्स (टीजीटी): कुल 649 पद

5) फिजिकल एजुकेशन (टीजीटी): कुल 1244 पद

6)म्यूजिक (टीजीटी): कुल 649 पद

7)स्टाफ नर्स: कुल 649 पोस्ट

8)मेस हेल्पर: कुल 1297 पद

9)कंप्यूटर ऑपरेटर:
कुल 08 पद

10) स्टेनोग्राफर: कुल 49 पद

11) पर्सनल असिस्टेंट: कुल 25 पद

12) लीगल असिस्टेंट: कुल 01 पद

13) फाइनेंस असिस्टेंट कमिश्नर: कुल 2 पद

14)असिस्टेंट कमिश्नर: कुल 40 पद

15) प्लम्बर/ इलेक्ट्रीशियन: कुल 598 पद

16) ऑफिस सुप्रीटेंडेंट: कुल 598 पद

17) कैटरिंग सुपरवाइजर: कुल 637 पद

नवोदय विद्यालय भर्ती 2023 जल्द शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

नवोदय विद्यालय समिति जल्द ही टीचिंग और नॉन- टीचिंग पोस्ट के लिए आवेदन प्रक्रिया प्रारम्भ करेगा। आवेदन प्रक्रिया प्रारम्भ होने से पूर्व उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़कर सभी जानकारी जैसे कुल रिक्तियां, आवेदन प्रक्रियां, आवेदन शुल्क पूरी तरह जान ले।

नवोदय विद्यालय भर्ती 2023 शैक्षिण योग्यता

1) कंप्यूटर साइंस (पीजीटी): इस पोस्ट के लिए उम्मीदवार के पास एमएससी/ एमसीए/ एमटेक की डिग्री के साथ -साथ बीएड की डिग्री भी होनी चाहिए।

2) कंप्यूटर साइंस (टीजीटी): इस पोस्ट के लिए उम्मीदवार के पास बीसीए/ बीएससी/ बीटेक (कम्प्यूटर साइंस / इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी) के साथ बीएड की डिग्री और सीटेट का सर्टिफिकेट होना चाहिए।

3) स्टाफ नर्स: इस पोस्ट के लिए उम्मीदवार के पास बीएससी नर्सिंग की डिग्री होनी चाहिए

4) आर्ट्स (टीजीटी): इस पोस्ट के लिए उम्मीदवार के पास फाइन आर्ट्स की डिग्री के साथ बीएड की डिग्री होनी चाहिए।

5) म्यूजिक(टीजीटी): इस पोस्ट के लिए उम्मीदवार के पास म्यूजिक की डिग्री होनी चाहिए।

6) इलेक्ट्रीशियन/ प्लम्बर: इस पोस्ट के लिए उम्मीदवार के पास आईटीआई की डिग्री होनी चाहिए।

7) मेस हेल्पर: इस पोस्ट के लिए उम्मीदवार हाई स्कूल होना चाहिए।

8) लीगल असिस्टेंट: इस पोस्ट के लिए उम्मीदवार के पास लॉ की डिग्री होनी चाहिए।

9) कंप्यूटर ऑपरेटर: इस पोस्ट के लिए उम्मीदवार के पास बीसीए/ बीएससी/ बीटेक की डिग्री होनी चाहिए।

10) स्टेनोग्राफर: इस पोस्ट के लिए उम्मीदवार इंटरमीडिएट पास होना चाहिए साथ ही हिंदी और अंग्रेजी टाइपिंग का ज्ञान हो।

11) मॉडर्न इंडियन लैंग्वेज(पीजीटी): इस पोस्ट के लिए उम्मीदवार के पास अपने विषय में पीजी और बीएड की डिग्री होनी चाहिए।

12)फिजिकल एजुकेशन(पीजीटी): इस पोस्ट के लिए उम्मीदवार के पास एमपीएड की डिग्री होनी चाहिए।

नवोदय विद्यालय भर्ती २०२३ की अधिकतम आयु सीमा

1) कंप्यूटर साइंस (पीजीटी): अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष

2) कंप्यूटर साइंस (टीजीटी): अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष

3) मॉडर्न इंडियन लैंग्वेज(पीजीटी): अधिकतम आयु सीमा 46 वर्ष

4) प्लम्बर/ इलेक्ट्रीशियन: अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष

5) असिस्टेंट कमिशनर: अधिकतम आयु सीमा ४५ वर्ष

6) लीगल असिस्टेंट: आयु सीमा 23 से 35 वर्ष

7) स्टेनोग्राफर: आयु सीमा 18 से 27 वर्ष

8) मेसस्स हेल्पर: अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष

नवोदय विद्यालय भर्ती 2023आवेदन प्रक्रियां

1) सभी इक्छुक उम्मीदवार नवोदय विद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाकर आपली कर सकते है।

2) आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर उम्मीदवार अपनी सभी डिटेल्स भरे जैसे नाम, पता, स्थान, शैक्षणिक योग्यता आदि।

3) अपनी डिटेल्स भरने के बाद शुल्क जमा करें।

4) अपना फॉर्म जमा करें।

5) अपना फॉर्म जमा करने के बाद भविष्य के लिए उसका प्रिंट आउट निकाले।

Tags:    

Similar News