Neet UG 2025: NEET UG परीक्षा हो हाईब्रिड मोड में, आयुसीमा और एटेम्पट पर भी हो संशोधन

Neet UG : Neet UG परीक्षा पद्धति में आवश्यक बदलाव करने और परीक्षा को हाईब्रिड मोड में करने का प्रस्ताव लाया गया है;

Written By :  Garima Shukla
Update:2024-11-01 12:50 IST

Neet UG: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा जल्दी ही नीट यूजी 2025 परीक्षा के लिए अधिकृत सूचना की घोषणा कर दी है। NEET UG परीक्षा में कई प्रकार के परिवर्तन किये जा सकते है. NEET UG में सुधार हेतु संशोधन प्रक्रिया शुरू की जा सकती है. इसके लिए एक समिति गठित की जाएगी इसकी रिपोर्ट एजुकेशन मिनिस्ट्री को प्रेषित की जाएगी. Neet UG 2025 के लिए कई सुझाव भेजे है । परीक्षा दो चरणों और हाइब्रिड मोड में आयोजित की जाएगी. NTA द्वारा नीट UG की परीक्षा तिथि की आधिकारिक घोषणा nta. ac. in पर की जाएगी.

परीक्षा ऑनलाइन मोड में हो संचालित 

राधाकृष्णन की अध्यक्षता में इस समिति के द्वारा आयु सीमा और कुछ अनिवार्य नियमों पर प्रस्ताव पारित करने की बात कही गयी है. इस समिति के द्वारा प्रस्ताव में कहा गया है कि नीट यूजी में परीक्षार्थी की संख्या बहुत ही अधिक होती है ऐसे में परीक्षा cbt या ऑनलाइन मोड पर संचालित होनी चाहिए.

जहां सम्भव नहीं वहां हाईब्रिड मोड में हों पेपर 

किसी कारणवश अगर ऐसा सम्भव नहीं है तो वहां एग्जाम हईब्रिड मोड में आयोजित होनी चाहिए. जहाँ परीक्षा हईब्रिड मोड में सम्पन्न की जाये वहां पर पेपर्स डिजिटल माध्यम से भेजे जाने चाहिए.

परीक्षा एटेम्पट की सीमा हो खत्म 

समिति द्वारा अब नीट यूजी परीक्षा में परीक्षा में कितने प्रयास कर सकते है इसकी संख्या पर सीमा तय करने, आंतरिक परीक्षा केंद्रों की संख्या में वृद्धि करने और परीक्षाओ के लिए NTA के लिए स्थायी तौर पर कार्यरत कर्मचारियों को नियुक्त करने पर संज्ञान लिए जाने की बात पर बल दिया है.

परीक्षा पद्धति में जल्द होगा संशोधन 

Nta द्वारा neet ug परीक्षा पद्धति में भी संशोधन किया जा रहा है इस संदर्भ में neet ug परीक्षा पद्धति के संदर्भ में संभावित प्रस्ताव पर जल्द से जल्द विचार प्रस्तुत किये जाएंगे. Neet ug में आयु सीमा को हटाया जाना चाहिए और प्रयासों कि संख्या को सीमित करना भी अनुचित है.. इन दोनों ही विषयों पर प्रमुखता पर विचार किया गया है.

Tags:    

Similar News