NHM MP Bharti 2022: NHM MP स्टाफ नर्स के 2284 पदों पर निकली भर्ती, फ्री में करें आवेदन
NHM MP Bharti 2022: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, मध्य प्रदेश (NHM MP) ने संविदा स्टाफ नर्स (पुरुष/महिला) के पद पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसके तहत कुल 2284 पद भरें जाएंगे।;
NHM MP Bharti 2022: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, मध्य प्रदेश (NHM MP) ने संविदा स्टाफ नर्स (पुरुष/महिला) के पद पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 25 नवंबर से आधिकारिक वेबसाइट nhmmp.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान का उद्देश्य कुल 2284 स्टाफ नर्स रिक्तियों को भरना है, जिनमें से 2056 पद महिला उम्मीदवारों के लिए और 228 पुरुष उम्मीदवारों के लिए निर्धारित की गई हैं।
महत्वपूर्ण तिथियां (Important date)
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की डेट - 25 नवंबर 2022
ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट - 22 दिसंबर 2022
शैक्षिक योग्यता (Education qualification)
आवेदकों को 10 + 2 (भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान) विषय में उत्तीर्ण होना चाहिए और बी.एससी नर्सिंग भी पूरी की हो। उम्मीदवारों को मध्य प्रदेश नर्स पंजीकरण परिषद के साथ पंजीकृत होना अनिवार्य है।
आयु सीमा (Age limit)
इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की निर्धारित आयु सीमा न्यूनतम 21 साल और अधिकतम 43 साल होनी चाहिए। वहीं विभिन्न आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों की आयु सीमा में सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।
वेतनमान (Salary)
आपको बता दें कि संविदा स्टाफ नर्स भर्ती में चयनित अभ्यर्थियों का वेतन 20,000 प्रति माह दिया जाएगा।
आवेदन शुल्क (Application fee)
आवेदन करने वाले किसी भी कैटेगरी के उम्मीदवारों को कोई भी शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा।
आवेदन कैसे करें
NHM MP भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट nhmmp.gov.in पर जाकर विजिट करें। जरूरी सभी दस्तावेजों को अपलोड करें। फार्म को जमा करने से पहले अच्छे से पढ़ लें। आवेदन शुल्क का भुगतान करें । फार्म की एक फोटो कॉपी भविष्य के लिए रख लें।