NIA Government Vacancy: राष्ट्रीय इन्वेस्टीगेशन एजेंसी में डाटा एंट्री ऑपरेटर पद पर निकली सरकारी नौकरी, जानें सैलरी ग्रेड
NIA Government Vacancy 2024: NIA में data entry ऑपरेटर की नौकरी निकली है सक्षम योग्यता अनुसार अप्लाई कर सकते हैं;
NIA jobs: एनआईए "नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी" द्वारा डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) के पदों के लिए नौकरियां जारी की गयी हैं. आवेदन शुरू हो चुके हैं. यदि एनआईए द्वारा मांगी गयी योग्यता में सक्षम हैं तो अधिकृत वेबसाइट nia.gov.in से आवेदन कर सकते हैं. कैंडिडेट्स इन पदों के लिए 8 फरवरी 2025 तक अप्लाई कर सकते हैं.
आयु सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 26 वर्ष और अधिकतम आयु 56 वर्ष तक निर्धश्रित की गयी है. उम्र सीमा अनुसाए नियुक्ति होगी.
सैलरी
NIA में अंतिम चयन के बाद जो वेतन मिलेगा उसका मानक 29200 रुपये से 92300 रुपये (लेवल-5, ग्रेड पे ₹2,800) तक निर्धारित किया गया है. सैलरी के साथ ही डीए, एचआरए, टीपीटी और अन्य भत्ते केंद्र सरकार के नियम अनुसार प्रदान किए जाएंगे.
ऐसे करें यहां आवेदन
एनआईए की अधिकृत वेबसाइट पर उपलब्ध फॉर्मेट आवेदन पत्र भरें. कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट्स संलग्न करें. आवेदन पत्र ऑफलाइन जमा होंगे.भरे हुए फॉर्म और संबंधित डॉक्यूमेंट्स एसपी (प्रशासन), एनआईए मुख्यालय,सीजीओ कॉम्प्लेक्स, लोधी रोड,नई दिल्ली – 110003 इस पते पर भेजें
क्या है NIA
NIA राष्ट्रीय जांच एजेंसी गृह मंत्रालय के अंतर्गत आती है. एनआईए अधिनियम, 2008 के अंतर्गत गठित हुआ था. इसका कार्य , भारत की सुरक्षा, संप्रभुता, और अखंडता को खतरा पहुंचाने वाले अपराधों की जांच करना और कार्यवाई करना है.
NIA से संबंधित विशेष बातें
एनआईए का मकसद, अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार एक पेशेवर जांच एजेंसी के तौर पर कार्य करना है. ये एजेंसी देश भर में क्रियान्वित है और अपने लक्ष्य को लेकर गंभीरता पूर्वक और ख़ुफ़िया तौर पर कार्य करती है.
एनआईए आतंकवाद और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मामलों में उत्कृष्टता हासिल करने का कार्य करता है.
एनआईए का कार्य आतंकवादी समूहों और लोगों के ख़िलाफ़ प्रतिरोध करना है.
एनआईए आतंकवाद से जुड़ी सभी जानकारी इकट्ठा करता है.
एनआईए के 18 शाखा कार्यालय है जो देश भर में हैं.. इस विभाग की विशेष अदालतें भी हैं