Job For Parent: अब अपने बच्चों को डांट लगाने वाले अभिभावकों को मिलेगी ये खास जॉब, जानिए डिटेल

Job For Parent: एक कंपनी की नौकरी का विज्ञापन सोशल मीडिया पर खूब पॉपुलरिटी हासिल कर रहा। जिस नौकरी को पाने के लिए अपने बच्चों को डांट लगाने वाले पेरेंट्स को खास वरीयता दी जाएगी।;

Written By :  Jyotsna Singh
Update:2024-11-21 19:18 IST

अब अपने बच्चों को डांट लगाने वाले अभिभावकों को मिलेगी ये खास जॉब, जानिए डिटेल: Photo- Social Media

Job For Parent: क्या आप पेरेंट बन चुके हैं और अपने बच्चों को सख्ती से डांट लगाते हैं और आप किसी जॉब की तलाश भी कर रहें हैं। तो ये खबर आपके लिए काफी काम की हो सकती है। हालांकि बच्चों को डांट लगाना अब क्रुएल्टी माना जाता है। लेकिन एक कंपनी की नौकरी का विज्ञापन सोशल मीडिया पर खूब पॉपुलरिटी हासिल कर रहा। जिस नौकरी को पाने के लिए अपने बच्चों को डांट लगाने वाले पेरेंट्स को खास वरीयता दी जाएगी। असल में एक अमेरिकी कंपनी ने जल्द ही विभिन्न कंपनियों के मालिकों को उनके गलत कार्यप्रणालियों में सुधार लाने के लिए उन्हें डांटने की सेवा शुरू की है।

आमतौर पर कर्मचारी अपने कार्यालय परिसर में मालिकों से डांट सुनते रहते हैं। लेकिन अब ठीक इसका उल्टा होने जा रहा है। अमेरिका की एक कंपनी लोगों के लिए ऐसी जॉब लेकर आई है, जिसकी मदद से अब कर्मचारी अपने मालिकों की डांट और उनके साथ किए जा रहे दुर्व्यवहार का बदला ले सकते हैं। यह कंपनी मालिकों को डांटने का काम करती है। एक खास पर्पस के लिए बनाई गई इस कंपनी में काम करने वाले हर एम्प्लोई को डांटने की कला में महारत हासिल है।

Photo- Social Media

इस व्यक्ति ने शुरू की है यह कंपनी

अमेरिका की इस कंपनी OCDA की स्थापना इस साल कैलिमर व्हाइट नामक व्यक्ति ने ऑनलाइन की है। कैलिमर व्हाइट पेशे से एक स्टैंडअप कॉमेडियन होने के साथ ही ऐक्टर भी हैं। जिनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर फॉलोवर्स की लिस्ट में करीब दो लाख से अधिक लोग जुड़े हैं। इस कंपनी की डांटने वाली सेवाओं का लाभ किसी भी कंपनी के कर्मचारी हासिल कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें पैसे देने होंगे और उनकी पहचान उजागर किए बिना ही OCDA के कर्मचारी उनके मालिक को फटकार लगा देंगे।

OCDA कंपनी का ये है उद्देश्य

अमेरिका की इस कंपनी का उद्देश्य एक तरह की व्यवस्था को शामिल करना है जिसमें कर्मचारियों के मनोबल को बढ़ावा मिल सके साथ ही कार्यस्थल में सम्मान और जवाबदेही की एक व्यवस्था कायम की जा सके। इधर देखा जा रहा है कि कर्मचारी ऑफिस के प्रेशर से मानसिक तौर पर बीमार होते जा रहें हैं और अपने इलाज के लिए बड़ी संख्या में चिकित्सकों के पास समस्या लेकर पहुंच रहें हैं या नशे का सहारा ले रहें हैं। OCDA कंपनी की वेबसाइट के अनुसार, यह कंपनी एक गैर-लाभकारी संगठन है, जो विभिन्न कार्य स्थलों पर मालिक और कर्मचारियों के बीच की शिकायतों का निस्तारण कर एक शांतिपूर्ण वातावरण बनाने के उद्देश्य के लिए निहित है।

इस तरह मिली लोकप्रियता

अमेरिका की OCDA कंपनी की लोकप्रियता के पीछे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के साथ 'द फीडस्की' नामक व्यक्ति का हाथ है। जिन्होंने इस कंपनी के खास तरह के इस्तिहार को देखकर इससे जुड़ी जानकारियों को पिछले महीने 7 नवंबर को टिक-टॉक पर एक वीडियो के तौर पर शेयर किया था। जिसके बाद इस अनोखी कंपनी की सेवाएं देखकर लाखों लोगों ने तेजी से इस वीडियो को लाइक और शेयर किया। ‘फीडस्की’ के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर 8 लाख से भी अधिक फॉलोअर हैं।

स्क्रिप्ट के अनुसार मालिकों को लगाते हैं डांट

OCDA के डांटने वाले कर्मचारी शिकायतकर्ता द्वारा दी गई स्क्रिप्ट के अनुसार मालिकों को डांट लगाते हैं। साथ ही कंपनी ऐसे नए कर्मचारियों की भी भर्ती करना चाहती है, जो माता-पिता हों और अक्सर अपने बच्चों को डांट लगाते हों।ऐसे इच्छुक लोग कंपनी ज्वाइन करने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। कंपनी हर डांटने वाले सेशन का वीडियो बनाती है और इसे यूट्यूब पर शेयर भी करती है। लेकिन अभी तक OCDA कंपनी ने अपनी सेवाओं के बदले एम्पलॉइज से चार्ज की जाने वाली फीस को लेकर कोई जानकारी साझा नहीं की है।

Photo- Social Media

मालिकों को डांट लगाने का ये होता है तरीका

OCDA कंपनी के सदस्य किसी कर्मचारी द्वारा अपने ऑफिस के बॉस को लेकर शिकायत किए जाने पर और पूरा पेमेंट मिलने पर उस OCDA का प्रोफेशनली डांट लगाने वाला व्यक्ति शिकायतकर्ता द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार उसके ऑफिस में बॉस या उसके कॉलिंग से मिलकर उनसे बात करता है और पूरी तह तक जांच पड़ताल करता है। कर्मचारी की शिकायतों की सही पुष्टि होने पर व्यक्त बॉस की कार्यशैली की कड़ी आलोचना करता है।

इस दौरान उक्त बॉस की तीखी प्रतिक्रिया मिलने पर भी वो अपनी बात मजबूती से सामने रखता है। इसमें सबसे खास बात ये है कि इस पूरी प्रक्रिया में कहीं भी शिकायतकर्ता की आइडेंटिटी को डिस्क्लोज नहीं करता है। ये कंपनी के नियम और शर्तों में शामिल है। किन्हीं रुकावटों के चलते यदि किसी ऑफिस के बॉस से OCDA के कर्मचारी नहीं मिल पाते तो वह उनके नंबर पर कॉल करके कार्यस्थल पर किए जाने वाले उनके गलत बर्ताव को लेकर उन्हें कड़ी फटकार लगाते हैं।

(लेखिका वरिष्ठ पत्रकार हैं।)

Tags:    

Similar News