NTPC Bharti 2024:NTPC बायोमास में अप्रेन्टिस पदों पर करें आवेदन, ये है जरुरी प्रक्रिया
NTPC VACANCY 2024: NTPC में बायोमास में नौकरियां निकाली गई हैं जो भी अभ्यर्थी इच्छुक हैं वे NTPC की अधिकृत website से आवेदन कर सकते हैं;
NTPC VACANCY 2024:नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (NTPC) ने जूनियर एग्जीक्यूटिव (बायोमास) की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र शुरू कर दिया है। पात्र उम्मीदवार 28 अक्तूबर तक आधिकारिक वेबसाइट careers.ntpc.co.in के माध्यम से अपना आवेदन पत्र भर सकते हैं.
आवेदन शुल्क
जो भी अभ्यर्थी Ntpc के इन भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन करना चाहते हैं उनके लिए अलग अलग आवेदन शुल्क तय किया गया है. सामान्य/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी श्रेणी के अभ्यार्थियों को 300 रुपये का आवेदन शुल्क देना जरूरी है। वहीं sc/ST/Pwd श्रेणी के कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क का भुगतान करने के लिए रियायत प्रदान की गई है.
ऐसे करें NTPC में आवेदन
इसके बाद अभ्यर्थी जूनियर एग्जीक्यूटिव एप्लीकेशन लिंक पर जाएं वहां जाने के बाद जरूरी विवरण भरें और तय आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म को सबमिट कर दें ।
आयुसीमा
जो भी अभ्यर्थी NTPC की इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होना चाहते हैं उनकी उम्र 27 वर्ष निर्धारित की गई है. आयु सीमा की काउंटिंग 28 अक्टूबर 2024 के आधार पर सुनिश्चित की जाएगी।
सैलरी
जो भी अभ्यर्थी NTPC बायोमास की इस भर्ती में सक्षम साबित होते हैं उन्हें जूनियर एग्जीक्यूटिव पद पर चयनित कैंडिडेट्स को 40,000 रुपये प्रति माह सैलरी प्रदान की जाएगी। इसके अलावा कंपनी उन्हें आवास/एचआरए/और अन्य चिकित्सा सुविधा प्रदान करेगी ।
चयन प्रक्रिया
इस भर्ती प्रक्रिया के लिए कैंडिडेट्स का सेलेक्शन इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा। हालांकि अभ्यर्थी की संख्या सीमित करने के लिए स्क्रीनिंग/शॉर्टलिस्टिंग/चयन परीक्षा भी आयोजित हो सकती है।