PM INTERNSHIP YOJNA : पीएम इंटर्नशिप स्कीम में अब तक 1.55 लाख अभ्यर्थी कर चुके आवेदन, लक्ष्य से ज्यादा हुए पंजीकरण

PM INTERNSHIP YOJNA 2024: pm internship scheme में अब तक डेढ़ लाख से अधिक अभ्यर्थी आवेदन कर चुके हैं.;

Written By :  Garima Shukla
Update:2024-10-14 11:49 IST
PM INTERNSHIP YOJNA :  पीएम इंटर्नशिप स्कीम में अब तक 1.55 लाख अभ्यर्थी कर चुके आवेदन, लक्ष्य से ज्यादा हुए पंजीकरण
  • whatsapp icon

PM Internship योजना 2024:  प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के लिए कल 12 अक्टूबर शाम पांच बजे तक पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी I PM internship scheme में आवेदन के लिए कैंडिडेट्स की भारी संख्या में रूचि देखने को मिली. Pm Internship Scheme के लिए अभी 24 घंटे भी नहीं हुए हैं और अब तक 1.55 लाख से अधिक अभ्यर्थी इसके लिए आवेदन कर चुके हैं । सूचना के अनुसार इस योजना के लिए सरकार द्वारा 1.25 लाख कैंडिडेट्स का लक्ष्य तय किया गया था। हालांकि पंजीकरण करने वाले कैंडिडेट्स की संख्या इससे कही अधिक पार कर गई है  PM INTERNSHIP के तहत सेलेक्टेड कैंडिडेट की इंटर्नशिप की शुरुवात 2 दिसंबर से होगी.

इस लिंक से करें आवेदन 

अभी भी PM INTERNSHIP SCHEME के लिए पंजीकरण चल रहे हैं. जो भी अभ्यर्थी इच्छुक हैं वे आधिकारिक वेबसाइट 'www.pminternship.mca.gov.in' के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं।

500 कम्पनी और 13 हजार भर्ती इंटर्नशिप में शामिल

Pm Internship Scheme में देश की 500 टॉप कम्पनियों द्वारा आवेदन स्वीकार किये जा रहे हैं. सूचना के अनुसार अभी 13 000 से ज्यादा भर्तियां इस इंटरनशिप स्कीम के माध्यम से भरी जाएंगी.

आयुसीमा 

जो भी कैंडिडेट्स PM INTERNSHIP SCHEME में आवेदन करना चाहते हैं उनकी आयु 21-24 वर्ष तक होनी चाहिए। किसी भी अन्य जरूरी जानकारी हेतु website से जानकारी लें.

योग्यता पूरी करनी जरूरी 

पीएम इंटर्नशिप योजना के अंतर्गत जो अभ्यर्थी निर्देशानुसार चयनित होंगे उनकी इंटर्नशिप 2 दिसंबर से शुरू होगी। Pm Internship में सेलेक्शन के लिए कुछ योग्यता निर्धारित की गई हैं उन पात्रताओं को पूरा करना हर अभ्यर्थी के लिए जरूरी है

कितना मिलेगा स्टाइपेंड

अभ्यर्थी को pm internship scheme के तहत 5,000 रुपये की प्रतिमाह का स्टाइपेंड दिया जाएगा और 6,000 रुपये का एकमुश्त अनुदान मिलेगा। 




Tags:    

Similar News