PM INTERNSHIP SCHME 2024: पीएम इंटर्नशिप स्कीम में रजिस्ट्रेशन हुए शुरू, जानें क्या होनी चाहिए योग्यता
PM INTERNSHIP SCHEME 2024: पीएम इंटर्नशिप स्कीम के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं इसके लिए कुछ अनिवार्य योग्यता मांगी गयी है कैंडिडेट्स निर्देश अनुसार आवेदन कर सकते हैं
PM INTERNSHIP SCHEME 2024: युवाओं के लिए पीएम इंटर्नशिप योजना के लिए अच्छी खबर है I PM Internship Scheme के लिए आवेदन प्रक्रिया आज,12 अक्टूबर, 2024 शाम पांच बजे से शुरू हो चुकी है। कैंडिडेट्स (Candidates) प्रधानमंत्री इंटर्नशिप स्कीम के लिए pminternship.mca.gov.in से आवेदन कर सकेंगे। इस योजना के तहत 5 साल की अवधि में 1 करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप के मौके प्रदान करना है। पीएम इंटर्नशिप योजना के तहत 13 हजार इंटर्नशिप के पदों पर भर्तियां उपलब्ध हैं. ये सभी भर्तियां बहुराष्ट्रीय कम्पनी से सबंधित हैं
आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को सभी शैक्षणिक दस्तावेज सहित अन्य मांगे गए जरूरी डॉक्यूमेंट्स भी अपलोड करना होगा। केंद्र सरकार की इस योजना के अंतर्गत युवाओं को देश की टॉप 500 कंपनियों में इंटर्नशिप करने का अवसर मिल रहा है जो कैंडिडेट्स इस इंटर्नशिप के लिए चयनित होंगे उनको स्टाइपेंड के तौर पर प्रतिमाह 5 हजार रुपये मिलेंगे।
ये उम्मीदवार होंगे पात्र
PM इंटर्नशिप योजना में आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को हाईस्कूल और 12वीं परीक्षा पास होनी चाहिए . इसके साथ ही अभ्यर्थी के पास, आईटीआई ट्रेड का प्रमाणपत्र है या फिर जिनके पास पॉलीटेक्निकल से डिप्लोमा होगा वे भी आवेदन कर सकते हैं। बीएससी, बीकॉम, बीबीए और बीफॉर्मा उम्मीदवार भी इस इंटर्नशिप में आवेदन करने के लिए योग्य कैंडिडेट्स होंगे।