JOB FAIR 2024: PM नरेंद्र मोदी रोजगार मेले में 51,000 से अधिक नियुक्ति पत्र करेंगे वितरित,पोर्टल से दिया जाएगा प्रशिक्षण
JOB FAIR 2024:प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रोजगार मेले के अंतर्गत विभिन्न सरकारी मंत्रालयों और विभागों में जो भी कैंडिडेट्स नवनियुक्त होंगे उनको वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से 51,000 से अधिक नियुक्ति पत्र वितरित किये जायेंगे;
JOB FAIR : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रोजगार मेले के अंतर्गत विभिन्न सरकारी मंत्रालयों और विभागों में जो भी कैंडिडेट्स नवनियुक्त होंगे उनको वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से 51,000 से अधिक नियुक्ति पत्र वितरित किये जायेंगे . इस मौके पर वे युवाओ को संबोधित भी करेंगे। इस विषय में पीएमओ ने निर्दश जारी किये हैं कि रोजगार मेला रोजगार सृजन के लिए संचालित किये जाते हैं I यह राष्ट्र निर्माण में योगदान करने के सार्थक अवसर प्रदान करता है और रोजगार के लिए युवाओं को सक्षम एवं सशक्त बनता है ।
40 स्थानों में आयोजित होगा मेला
देश भर में 40 स्थानों पर रोजगार मेला आयोजित होगा I इस रोजगार मेले के माध्यम से देशभर के नवनियुक्त युवा विभिन्न सरकारी मंत्रालयों और विभागों में नियुक्त होंगे । इस रोजगार मेले में राजस्व विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, गृह मंत्रालय, रक्षा मंत्रालय, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय सहित केंद्र सरकार के कुछ अन्य विशेष विभाग और मंत्रालय भी संयुक्त तौर पर शामिल हैं।पोर्टल पर होगी ट्रेनिंग
नवनियुक्त कर्मियों को प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाएगा I ये ट्रेनिंग कैंडिडेट्स को आईगॉट कर्मयोगी पोर्टल पर ऑनलाइन माध्यम से दी जाएगी I इस पोर्टल के माध्यम से 1400 से अधिक ई-लर्निंग पाठ्यक्रम मौजूद हैं, जो युवाओं को प्रभावी ढंग से विकसित भारत के निर्माण की दिशा में काम करने के लिए प्रेरित करेंगी