PNB Apprentice Recruitment 2024: पीएनबी में 2700 अप्रेंटिस पदों के लिए रजिस्ट्रेशन का आखिरी मौका है कल , जल्दी करें आवेदन

पंजाब नेशनल बैंक इस भर्ती के जरिए 2700 रिक्त स्थानों पर भर्ती करेगा। इसके जरिए ग्रामीण/अर्ध-ग्रामीण के लिए चुने गए कैंडिडेट को 10,000 रुपये का स्टाइपेंड दिया जाएगा।;

Written By :  Garima Shukla
Update:2024-07-13 16:36 IST
Click the Play button to listen to article

PNB Recruitment 2024: (पीएनबी) द्वारा जारी अपरेंटिसशिप के खाली पदों पर भर्ती के लिए कल यानी 14 जुलाई अंतिम दिन है। बैंकिंग सेक्टर में नौकरी के इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट pnbindia.in के माध्यम पीएनबी अपरेंटिस पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को रजिस्ट्रशन फॉर्म भरने की पूरी प्रक्रिया इस लेख में आगे मिलेगी।

 PNB Recruitment 2024: 2700 पदों पर भर्तियां

पंजाब नेशनल बैंक इस भर्ती के जरिए 2700 पदों पर भर्तियां करेगा। इसके जरिए ग्रामीण/अर्ध-ग्रामीण के लिए चुने गए कैंडिडेट को 10,000 रुपये का स्टाइपेंड दिया जाएगा। वहीं, शहरी और मेट्रो ब्रांच कैटेगरी के अभ्यर्थियों को क्रमश: 12,000 रुपये और 15,000 रुपये का स्टाइपेंड मिलेगा।

 PNB Recruitment 2024:जानें आवेदन शुल्क

आवेदन करने वाले जनरल/ओबीसी कैटेगरी के कैंडिडेटस को एप्लीकेशन फीस के तौर पर 944 रुपये और एससी/एसटी व महिला उम्मीदवारों को 708 रुपये देने होंगे। इसके अतिरिक्त पीडब्ल्यूबीडी कैटेगरी के आवेदकों से 472 रुपये लिए जाएंगे।

PNB Recruitment 2024: योग्यता और आयु सीमा

योग्यता मापदंड क्र निर्देशानुसार उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। किसी विशेष राज्य की ट्रेनिंग सीटों के लिए अप्लाई करने वाले अभ्यर्थियों को उस राज्य की स्थानीय भाषा पढ़ने, लिखने, बोलने और समझने में समर्थ होना चाहिए।

PNB Recruitment 2024: आयु सीमा

आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष होनी चाहिए। रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट को अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी। आयु की गणना 30 जून 2024 से की जाएगी। उम्मीदवारों का चयन सीबीटी, स्थानीय भाषा टेस्ट, मेडिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बेस पर किया जाएगा।

Tags:    

Similar News