Railway Recruitment 2023: भारतीय रेलवे में निकली बंपर भर्ती, ये उम्मीदवार फौरन करें आवेदन
Railway Recruitment 2023: भारतीय रेलवे ने रेलवे भर्ती की तैयारी कर रहे स्टूडेंटस का इंतजार खत्म करते हुए आवेदन मांगे है। साउथ ईस्टर्न रेलवे ने आपरेंटिगस पदों पर कुल 1785 वैकेंसी निकाली हैं।
Railway Recruitment 2023: भारतीय रेलवे ने रेलवे भर्ती (Railway Jobs) की तैयारी कर रहे स्टूडेंटस का इंतजार खत्म करते हुए आवेदन मांगे है। साउथ ईस्टर्न रेलवे ने आपरेंटिगस पदों पर वैकेंसी निकाली हैं। जिसमें फिटर, टर्नर, इलेक्ट्रीशियन, वेल्डर, पेंटर, केबल ज्वॉइनर या क्रेन ऑपरेटर, मशीनिस्ट, रेफ्रिजरेटर और एसी मैकेनिक सहित कुल 1785 वैकेंसी हैं। जिसमें आपके पास आवेदन करने का शानदार मौका है।
साउथ ईस्टर्न रेलवे भर्ती की अंतिम तिथि
साउथ ईस्टर्न रेलवे ने तैयारी कर रहे स्टूडेंटस का इंतजार खत्म करते हुए आपरेंटिग पदों पर वैकेंसी निकाली है। जिसमें इच्छुक और योग्य उम्मीदवार रेलवे भर्ती सेल (RRC) एसईआर की आधिकारिक वेबसाइट rrcser.co.in के माध्यम से अपना रजिस्ट्रेशन और आवेदन कर सकते है। जबकि आवेदन करने की अंतिम तिथि 2 फरवरी, 2023 शाम 5 बजे तक ही है।
रेलवे की शैक्षणिक योग्यता और उम्र सीमा
किसी छात्र को इसमें आवेदन करने के लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ 10वीं परीक्षा पास होना चाहिए। इसके अलावा संबंधित ट्रेड में आईटीआईपास सर्टिफिकेट कोर्स किया होना चाहिए। उम्मीदवार की आयु 1 जनवरी 2023 को कम से कम 15 वर्ष और अधकितम 24 वर्ष तक ही होनी चाहिए। जबकि आरक्षिक वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी मानदंड के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
आवेदन शुल्क और आवेदन कैसे करें
इसके आवेदन में एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और महिलाओं को छोड़कर सभी उम्मीदवारों को 100 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना अनिवार्य होगा। यह फीस ऑनलाइन मोड में जमा की जानी चाहिए। सभी जरूरी आहार्यता पूरी करने वाले उम्मीदवारों को दक्षिण पूर्व रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट rrcser.co.in के लिंक iroams.com/RRCSER/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। जबकि अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
रेलवे में ये होगी इसमें चयन प्रक्रिया
इसमें चयन संबंधित ट्रेड्स में आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों की तैयार मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा। सभी ट्रेड के लिए मेरिट लिस्ट हाईस्कूल में प्राप्त कम से कम 50% (एग्रीगेट) के आधार पर तैयार की जाएगी। जबकि हाईस्कूल के पासिंग परसेंटेज की गणना से उम्मीदवारों द्वारा सभी विषयों में प्राप्त मार्क्स की गणना की जाएगी। किसी विषय या विषयों के ग्रुप के अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएंगी।