Rajasthan CET 2024: राजस्थान सामान्य पात्रता परीक्षा के लिए 2 सितम्बर से शुरू होंगे आवेदन, देखें कितने पद जाएंगे भरे

Rajasthan CET 2024 Notification Out: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर ने 12वीं स्तर के पदों के लिए कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) की अधिसूचना जारी कर दी है। इस परीक्षा के लिए अभ्यर्थी सितंबर से आवेदन कर सकेंगे।

Update:2024-08-30 14:30 IST

RAJASTHAN CET EXAM 2024: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर द्वारा सीनियर सेकेंडरी लेवल के पदों के लिए राजस्थान सामान्य पात्रता परीक्षा (CET) 2024 के लिए अधिसूचना जारी कर दी गयी है। राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रिस्तरीय सेवाओं के अंतर्गत विभिन्न पदों के लिए आवेदन किये जाएंगे जो भी कैंडिड्ट्स इच्छुक हैं वे 2 सितंबर, 2024 से 1 अक्टूबर, 2024 तक अधिकृत वेबसाइट (rsmssb.rajasthan.gov.in) के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

ये पद जाएंगे भरे

ये एग्जाम कई पदों के लिए आयोजित किया जा रहा है, जिसमें फॉरेस्टर, हॉस्टल सुपरिंटेंडेंट, क्लर्क ग्रेड- II, जूनियर असिस्टेंट, जमादार ग्रेड II, कांस्टेबल और राजस्थान फॉरेस्ट सबऑर्डिनेट सर्विस, राजस्थान माइनॉरिटी अफेयर्स सबऑर्डिनेट सर्विस और राजस्थान सेक्रेटेरिएट मिनिस्टीरियल सर्विस जैसे प्रोफाइल शामिल हैं।

ऐसे करें शुल्क का भुगतान

जो कैंडिडेट्स आवेदन करना चाहते हैं वे 2 सितंबर से 1 अक्टूबर 2024 के बीच नेट बैंकिंग और डेबिट/क्रेडिट कार्ड जैसे ऑनलाइन माध्यम से पंजीकरण शुल्क जमा कर सकते हैं I 1 अक्टूबर 2024 को रात्रि 11:59 बजे के बाद आवेदन लिंक निष्क्रिय हो जाएगा।

इस दिन संचालित होगी परीक्षा

ये परीक्षा 23 अक्टूबर से 26 अक्टूबर 2024 तक विभिन्न केंद्रों पर सम्पन्न की जाएगी। इस पीक्षा के प्रवेश पत्र केवल ऑनलाइन उपलब्ध होंगे, ईमेल, व्हाट्सएप, समाचार पत्रों और बोर्ड की वेबसाइट के माध्यम से सूचनाएं भेजी जाएंगी।

परीक्षा में पूछे जाएंगे 150 बहुविकल्पीय प्रश्न

परीक्षा में 150 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे जिसमें राजस्थान के इतिहास, संस्कृति, भूगोल और समसामयिक मामलों जैसे विषय समिल्लित होंगे, कुल 300 अंक होंगे और परीक्षा में किसी तरह का कोई नकारात्मक अंकन नहीं होगा।

Tags:    

Similar News