Rajsathan sarkari naukri: राजस्थान में 23 हजार से ज्यादा स्वच्छता कर्मियों की होंगी भर्ती, मेरिट लिस्ट से चयन

Rajasthan Sarkari Naukri 2024: राजस्थान में सरकारी नौकरी के लिए स्वच्छता कर्मचारियों की जल्द ही भर्तियाँ शुरू की जाएंगी.;

Written By :  Garima Shukla
Update:2024-10-07 17:37 IST

Rajasthan sarkari naukri:  राजस्थान के स्थानीय स्वशासन विभाग, द्वारा आज यानी 7 अक्टूबर से राजस्थान सफाई कर्मचारी भर्ती कर्मचारी भर्ती 2024 के लिए आवेदन की प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी गयी है. पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस भर्ती अभियान के तहत कुल 23,820 रिक्तियां भरी जाएंगी। जो भी कैंडिडेट्स इस भर्ती के

इच्छुक है वे lsg.urban.rajasthan.gov.in और एसएसओ पोर्टल sso.rajasthan.gov.in पर भर्ती के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।.

क्या है अंतिम तिथि 

राजस्थान की इस भर्ती प्रक्रिया के लिए पंजीकरण की आखिरी तिथि 6 नवंबर घोषित की गई है। आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद पंजीकृत कैंडिडेट्स को 11 नवंबर से 25 नवंबर, 2024 तक सफाई कर्मचारी आवेदन फॉर्म मे संशोधन करने का अवसर प्रदान किया जाएगा ।

कितनी है उम्र सीमा 

जो कैंडिडेटस इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते है उनकी न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष तक निर्धारित की गयी है. आयु की गणना 1 जनवरी 2025 को मानकर मानकर की जाएगी. इस भर्ती के लिए कैंडिडेट राजस्थान राज्य का मूल निवासी होना चाहिए।

क्या है आवेदन शुल्क 

राजस्थान सफाईकर्मी भर्ती 2024 के अंतर्गत आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी को 600 रुपये शुल्क का 400 रुपये आवेदन शुल्क प्रदान करना होगा। जो भी कैंडिडेट्स सुधार प्रक्रिया के तहत कार्य करेगा उसे संशोधन हेतु 100 रूपए आवेदन शुल्क देना है.

क्या है चयन प्रक्रिया 

राजस्थान की इस भर्ती के लिए अभ्यर्थी का चयन मेरिट सूची लॉटरी सिस्टम द्वारा तैयार की जाएगी। श्रेणीवार किया जाएगा। इसके बाद, दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षण होगा। 

कैसे करना है अप्लाई

आवेदन के लिए राजस्थान स्थानीय स्वशासन द्वारा तय निर्देश के अनुसार आवेदन कर सकते है. रिक्रूटमेंट विकल्प पर जाएं आवेदन लिंक पर विजिट करें, फॉर्म भरें और तय शुल्क जमा करें इसके बाद आवेदन पत्र जमा कर दें.

Tags:    

Similar News