RHC Recruitment 2022: RHC में निकली इतने पदों पर वैकेंसी, ये है आवेदन प्रक्रिया, स्नातक पास करें आवेदन

RHC Recruitment 2022: इन पदों के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया आज यानी 22 अगस्त, 2022 से जारी है, जबकि आवेदन करने की आखिरी तिथि 23 सितंबर, 2022 है। इस भर्ती के तहत कुल 2756 पद भरें जाएंगे।;

Written By :  Durgesh Sharma
Update:2022-08-22 18:27 IST

RHC Recruitment 2022 (Social Media)

 RHC Recruitment 2022: सरकारी नौकरी तलाश कर रहें हैं युवाओं के लिए खुशखबरी है। जी हाँ, आपको बता दें कि राजस्थान हाई कोर्ट ने जूनियर क्लर्क के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट hcraj.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया आज यानी 22 अगस्त, 2022 से जारी है, जबकि आवेदन करने की आखिरी तिथि 23 सितंबर, 2022 है। इस भर्ती के तहत कुल 2756 पद भरें जाएंगे। ऐसे उम्मीदवार जिनके पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान बोर्ड से संबंधित विषय में स्नातक की डिग्री है, वे उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे।

RHC Recruitment 2022: अहम तिथियां

आवेदन करने की प्रारम्भिक तिथि- 22 अगस्त,2022

आवेदन जमा करने की आखिरी तिथि- 23 सितंबर , 2022

RHC Recruitment 2022: वैकेंसी डिटेल

कुल पद- 2756

कनिष्ठ न्यायिक सहायक- 320 पद

क्लर्क ग्रेड- 04 पद

कनिष्ठ सहायक- 18 पद

क्लर्क ग्रेड जिला न्यायालय- 1985 पद

क्लर्क ग्रेड- 69 पद

कनिष्ठ सहायक- 343 पद

कनिष्ठ सहायक- 17 पद

RHC Recruitment 2022: शैक्षिक योग्यता

ऐसे उम्मीदवार जिनके पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या बोर्ड से संबंधित विषय में स्नातक की डिग्री है, वे उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के पात्र होंगे।

RHC Recruitment 2022: आयु सीमा

उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष हैं, जबकि अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष निर्धारित है।

RHC Recruitment 2022: वेतन

इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह वेतन के रूप में 14,600 से 65,900 रूपए मिलेगा।

RHC Recruitment 2022: ऐसे करें आवेदन

1. उम्मीदवार सबसे पहले पूरी अधिसूचना को ध्यान से पढ़ें।

2. अब ऑफिशियल वेबसाइट hcraj.nic.in पर विजिट करें।

3. अब "Career/Recruitment" के लिंक पर क्लिक करें।

4. उम्मीदवार अपना डिटेल भरें।

5. पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें।

6. भविष्य के लिए भरे हुए फॉर्म की हार्ड कॉपी ले लें।

Tags:    

Similar News