RRB BHARTI 2024:RRB JE के प्रवेश हो गए हैं जारी, जाने कितने पदों पर होंगी भर्तियां

RRB JE EXAM : RRB JE पदों पर भर्ती के लिए प्रवेश पत्र जारी हो चुके हैं कैंडिडेट 14 दिसंबर तक admit card डाउनलोड कर सकते हैं

Update:2024-12-12 18:52 IST

RRB BHARTI 2024: RRB JE भर्ती परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं. RRB JE की परीक्षाएं 16 दिसंबर से शुरू होगी। जो भी कैंडिडेट्स रेलवे की जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा के लिए रजिस्टर्ड हैं वे अधिकृत वेबसाइट से  प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

RRB JE प्रवेश पत्र केवल ऑनलाइन ही डाउनलोड कर सकते हैं , किसी भी अभ्यर्थी को ऑफलाइन/पोस्ट या कोरियर आदि के माध्यम से प्रवेश पत्र नहीं प्रेषित किया जाएगा। प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के कुछ आवश्यक प्रक्रिया का पालन करें

इन दिनांक में होगी परीक्षाएं 

RRB JE भर्ती परीक्षा 16, 17 एवं 18 दिसंबर, 2024 को देशभर में आयोजित होगी. रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड आरआरबी के निर्देशनुसार प्रवेश पत्र परीक्षा तिथि से चार दिन पूर्व उपलब्ध करवा दिए जाएंगे। एडमिट कार्ड आज 12 दिसंबर से download कर सकते हैं और ये 13 एवं 14 दिसंबर, 2024 तक ये सुविधा को पूरा कर सकते हैं.

इतने पदों पर होंगी भर्तियां 

आरआरबी JE के कुल 7,951 पदों पर भर्तियां होनी है। परीक्षा 16, 17 और 18 दिसंबर को संचालित होगी । कनिष्ठ अभियंता, डिपो सामग्री अधीक्षक और रसायन एवं धातुकर्म सहायक (विभिन्न पद) के लिए कुल 7934 पद और रासायनिक पर्यवेक्षक/अनुसंधान और धातुकर्म पर्यवेक्षक/अनुसंधान (केवल आरआरबी गोरखपुर) के लिए 17 पद रिजर्व किए गए हैं।

आरआरबी जेई सैलरी क्या है?

ट्रेनिंग अवधि के दौरान, RRB जूनियर इंजीनियर्स को 34,500 रुपये का मासिक सैलरी मिलती है। ट्रेनिंग पूरी होने पर महंगाई भत्ते, HRA और अन्य भत्तों जैसे अतिरिक्त लाभ भी मिलते हैं. RRB जूनियर इंजीनियर्स के लिए प्रशिक्षण के बाद का वेतन 42,000 रुपये प्रति माह तक भी जा सकता है.

ऐसे करें आवेदन 

सर्वप्रथम वेबसाइट rrbcdg.gov.in. पर जाएं। अभ्यर्थी वेबसाइट के पेज पर प्रदर्शित हो रहे CEN 03/2024 JE वाले option पर विजिट करें। एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें।

इसके बाद पंजीकरण संख्या/Registration Number, उपयोगकर्ता पासवर्ड और जन्मतिथि का विवरण दें और जमा कर दें. प्रवेश स्क्रीन पर शो होगा उसे डाउनलोड कर लें.


Tags:    

Similar News