RRB NTPC JOBS 2024: 11,558 रेलवे पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आज से शुरू, जानें जरूरी प्रक्रिया
RRB NTPC RECRUTIMENT 2024: NTPC ने रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) द्वारा 11,558 नॉन टेक्निकल पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गयी है
Written By : Garima Shukla
Update:2024-09-14 14:39 IST
NTPC BHARTI 2024: NTPC ने रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) द्वारा 11,558 नॉन टेक्निकल पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गयी है। इसके लिए आज 14 सितंबर पंजीकरण कर सकते हैं I इन पदों के अंतर्गत 12वीं पास के 3445 और ग्रेजुएट के 8113 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। कैंडिडेट्स RRB की वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाकर 16 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थी 25 अक्टूबर तक निर्धारित संशोधन शुल्क के साथ अपने आवेदन पत्र में संशोधन कर सकते हैं I
NTPC BHARTI के लिए तय शैक्षिक योग्यता
अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल या यूनिवर्सिटी से 12 वीं या फिर ग्रेजुएशन की डिग्री होनी जरुरी है I कैंडिडेट्स को टाइपिंग और कंप्यूटर में प्रोफिशिएंसी होनी आवश्यक हैNTPC BHARTI आयु सीमा
जो भी अभ्यर्थी इस परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं उनकी उम्र 18-36 वर्ष तक होनी चाहिए I आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में रियायत प्रदान की जाएगीINTPC BHARTI पंजीकरण शुल्क
जो भी अभ्यर्थी NTPC द्वारा प्रकाशित इन भर्तियों के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें 500 रूपए आवेदन शुल्क देना होगा I महिला अभ्यर्थी , SC ST , PWD एवं भूतपूर्व सैनिको के लिए 250 रूपए पंजीकरण शुल्क भरना होगा INTPC BHARTI सैलरी
इस पद पर अंतिम नियुक्ति के बाद सैलरी ग्रेड 19900 से शुरू होकर 35400 रूपए तक निर्धारित की गयी है I वेतनमान का ये क्राइटेरिया पदानुसार अलग अलग तय किया गया है INTPC BHARTI ऐसे करें आवेदन
NTPC की अधिकृत वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाएं। RRB भर्ती 2024 के लिए 'ऑनलाइन आवेदन करें' लिंक पर क्लिक करें। ऑनलाइन अप्लाई के ऑप्शन पर क्लिक करें। आवेदन फार्म में मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करें। जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें। फीस का भुगतान करके फॉर्म सब्मिट करें।