RRB RECRUITMENT 2024: UPSC के बाद रेलवे भर्ती बोर्ड ने आधार वेरिफिकेशन को किया अनिवार्य , जानें क्या है RRB का नया निर्देश
RRB RECRUITMENT 2024: RRB की भर्तियों के लिए आधार वेरिफिकेशन का नया नियम लागू किया गया है , रेलवे बोर्ड का मानना है इससे भर्ती प्रक्रिया के लिए अभ्यर्थी की पहचान करना सरल हो जायेगा I UPSC के बाद RRB ने आधार सत्यापन जरुरी कर दिया गया है
Written By : Garima Shukla
Update:2024-08-30 14:56 IST
RRB BHARTI 2024: UPSC के बाद अब रेलवे भर्ती बोर्ड ने नई भर्तियों के लिए नया नियम लागू कर दिया है I अब रेलवे भर्ती में आवेदन के लिए आधार वेरिफिकेशन आवश्यक कर दिया गया है. अब बिना आधार कार्ड सत्यापन के रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से निकाली जाने वाली नौकरियों के लिए आवेदन नहीं किये जा सकते I इस संबंध में RRB द्वारा जारी की गयी अधिसूचना को अभ्यर्थी अपनी अधिकृत वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर चेक कर सकते हैं.
क्या दिए हैं बोर्ड ने निर्देश
हाल ही के किये गए आवेदनों में कर सकते हैं आधार सत्यापन
इसके अतिरिक्त जिन भी कैंडिडेट्स ने 2024 के तहत RRB द्वारा जारी वैकेंसी के लिए अपने आवेदन पहले ही आधार के अलावा अन्य दस्तावेज (जैसे ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, पैन, वोटर आईडी आदि) आदि संलग्न किये हैं वे www.rrbapply.gov.in पर अपने यूजर आईडी से लॉग इन करके आधार सत्यापन पूरा कर सकते हैं।एक बार ही करनी है आधार सत्यापन की प्रक्रिया
RRB द्वारा जारी नोटिस के अनुसार आधार वेरिफिकेशन केवल एक बार की प्रक्रिया है. आधार सत्यापित करने की प्रक्रिया बार-बार नहीं की जाएगी. सिर्फ यही नहीं भविष्य में वाले भर्तियों में भी इसे मान्य किया जाएगा. इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी जारी अधिसूचना को चेक कर सकते हैं.ऐसे पूरा करें आधार वेरिफिकेशन
आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाएं.यहां कैंडिडेट अपने लाॅगिन दर्ज कर सबमिट करें. अब आधार वेरिफिकेशन पर जाएं. आधारकार्ड अपलोड करें और वेरिफिकेशन पूरा करें.RRB की इन भर्तियों में करना होगा वेरिफिकेशन
जिन भर्तियों के लिए आधार वेरिफिकेशन अनिवार्य किया गया है उनमें सहायक लोको पायलट, टेक्निशियन और पैरा मेडिकल सहित अन्य भर्तियां शामिल हैंI RRB द्वारा निकाली गई जेई सहित 7951 विभिन्न रिक्तियों के लिए जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन किये हैं उन्हें आधार वेरिफिकेशन कराना अनिवार्य है.