SAIL Recruitment 2022: SAIL में निकली बंपर भर्ती, ये हैं आवेदन की तिथि

SAIL Recruitment 2022: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) ने मेडिकल अटेंडेंट ट्रेनिंग / डाटा एंट्री ऑपरेटर / मेडिकल ट्रांसक्रिप्शन ट्रेनिंग / मेडिकल लैब और तकनीशियन प्रशिक्षण / अस्पताल प्रशासन प्रशिक्षण / ओटी / सहायक प्रशिक्षण / एडवांस फिजियोथेरेपी प्रशिक्षण / रेडियोग्राफर प्रशिक्षण / फार्मासिस्ट प्रशिक्षण और अन्य के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।

Written By :  Durgesh Sharma
Update:2022-08-04 17:10 IST

SAIL Recruitment 2022(Social Media)

SAIL Recruitment 2022: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहें युवाओं के लिए खुशखबरी हैं। आपको बता दें किस्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) ने मेडिकल अटेंडेंट ट्रेनिंग / डाटा एंट्री ऑपरेटर / मेडिकल ट्रांसक्रिप्शन ट्रेनिंग / मेडिकल लैब और तकनीशियन प्रशिक्षण / अस्पताल प्रशासन प्रशिक्षण / ओटी / सहायक प्रशिक्षण / एडवांस फिजियोथेरेपी प्रशिक्षण / रेडियोग्राफर प्रशिक्षण / फार्मासिस्ट प्रशिक्षण और अन्य के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 5 अगस्त 2022 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार ध्यान दें कि उन्हें निर्धारित तिथि और स्थान पर साक्षात्कार में उपस्थित होना होगा, जिसकी सूचना उम्मीदवारों को उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से दी जाएगी।

SAIL Recruitment 2022: महत्वपूर्ण तिथि

ऑनलाइन आवेदन जमा करने की प्रारंभिक तिथि: 05 अगस्त 2022

ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 20 अगस्त 2022

SAIL Recruitment 2022: वैकेंसी डिटेल

कुल पद- 200

1. मेडिकल अटेंडेंट ट्रेनिंग- 100 पद

2. क्रिटिकल केयर नर्सिंग ट्रेनिंग- 20 पद

3. एडवांस्ड स्पेशलाइज्ड नर्सिंग ट्रेनिंग (एएसएनटी)- 40 पद

4. डाटा एंट्री ऑपरेटर / मेडिकल ट्रांसक्रिप्शन ट्रेनिंग- 6 पद

5. मेडिकल लैब/ तकनीशियन प्रशिक्षण- 10 पद

6. अस्पताल प्रशासन प्रशिक्षण- 10 पद

7. ओटी/एनेस्थीसिया असिस्टेंट ट्रेनिंग- 5 पद

8. एडवांस फिजियोथेरेपी ट्रेनिंग- 3 पद

9. रेडियोग्राफर ट्रेनिंग- 3 पद

10. फार्मासिस्ट ट्रेनिंग- 3 पद

SAIL Recruitment 2022: शैक्षिक योग्यता

मेडिकल अटेंडेंट ट्रेनिंग- उम्मीदवार मैट्रिक पास किया हों।

क्रिटिकल केयर नर्सिंग ट्रेनिंग - उम्मीदवार को ओडिशा के मान्यता प्राप्त नर्सिंग संस्थानों या सेल प्लांट द्वारा संचालित संस्थानों से जनरल नर्सिंग और मिड-वाइफरी कोर्स में डिप्लोमा पास होना चाहिए। या किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से बीएससी नर्सिंग किया हों। और नर्सिंग काउंसिल द्वारा पंजीकरण का प्रमाण पत्र जारी किया गया हों।

एडवांस्ड स्पेशलाइज्ड नर्सिंग ट्रेनिंग (ASNT) - उम्मीदवार को ओडिशा के मान्यता प्राप्त नर्सिंग संस्थान या सेल प्लांट यूनिट्स द्वारा संचालित संस्थानों से जनरल नर्सिंग एंड मिड-वाइफरी कोर्स में डिप्लोमा पास होना चाहिए। या किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से बीएससी नर्सिंग किया हों।

डाटा एंट्री ऑपरेटर / मेडिकल ट्रांसक्रिप्शन ट्रेनिंग- उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से पीजीडीसीए के साथ इंटरमीडिएट पास किया हों। उच्च योग्यता वाले उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी।

मेडिकल लैब-तकनीशियन ट्रेनिंग- उम्मीदवार को सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी (डीएमएलटी) पाठ्यक्रम में डिप्लोमा उत्तीर्ण होना चाहिए।

अस्पताल प्रशासन प्रशिक्षण- उम्मीदवार को अस्पताल प्रबंधन / अस्पताल प्रशासन में एमबीए / बीबीए / पीजी डिप्लोमा / स्नातक उत्तीर्ण होना चाहिए।

ओटी/एनेस्थीसिया असिस्टेंट ट्रेनिंग- उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण किया हों। हॉस्पिटल

एडवांस्ड फिजियोथेरेपी ट्रेनिंग- किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी (बीपीटी) का कोर्स किया हों। साथ में किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से इंटर्नशिप किया हों।

रेडियोग्राफर ट्रेनिंग- उम्मीदवार को सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से मेडिकल रेडिएशन टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा पास होना चाहिए।

फार्मासिस्ट ट्रेनिंग - उम्मीदवार को सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से फार्मेसी में डिप्लोमा या बी. फार्मेसी में उत्तीर्ण होना चाहिए।

SAIL Recruitment 2022: कैसे करें अप्लाई

1. कैंडिडेट वेबसाइट https://igh.sailrsp.co.in पर विजिट करें।

2. उम्मीदवार "Apply for Trainee Advt. no.-Ref. No. PL-M&HS/1635, Date: 01/08/2022" पर क्लिक करें।

3. अगले पेज में दो विकल्प हैं।

- ऑनलाइन आवेदन पत्र।

- भरा हुआ फॉर्म देखें।

"Online Application form" पर क्लिक करें।

4. "सबमिट" बटन पर क्लिक करें।

5. प्रिंट बटन पर क्लिक करें और प्रिंट आउट ले।

Tags:    

Similar News