Southern Railway Recruitment 2025: दक्षिण मध्य रेलवे में निकली भर्तियां, 4 हजार पदों पर होंगे आवेदन
Southern Railway Recruitment 2025: दक्षिण मध्य रेलवे में 4000 से अधिक भर्ती प्रकाशित की गयी हैं कैंडिडेट अधिकृत वेबसाइट क़े माध्यम से आवेदन कर सकते हैं
Railway Vacancy 2025: दक्षिण मध्य रेलवे (SCR) द्वारा प्रशिक्षु क़े लिए विभिन्न ट्रेड के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। कैंडिडेट अधिकृत वेबसाइट क़े जरिए आवेदन कर सकते हैं। पंजीकरण की अंतिम तिथि 27 जनवरी, 2025 निर्धारित की गयी है।इस भर्ती का लक्ष्य कुल 4232 पदों पर भर्ती की जानी है। इन पदों के लिए आवेदन 28 दिसंबर, 2024 से शुरू हो चुकी है।
न्यूनतम योग्यता
अभ्यर्थियों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50% अंकों के साथ 10वीं कक्षा की परीक्षा या इसके समकक्ष उत्तीर्ण होना जरूरी है कैंडिडेट के पास ncvt/scvt द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थानों द्वारा अधिसूचित ट्रेड में आईटीआई प्रमाणित होना जरुरी है
आयु सीमा
कैंडिडेट की आयु 15 वर्ष होनी चाहिए। वहीं अधिकतम आयु 24 वर्ष तय की गयी है, जबकि अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और दिव्यांग कैंडिडेट के लिए आयु में कुछ रियायत सरकारी नियमों के अनुसार प्रदत्त की गयी है।
अन्य नियम और निर्देश
दक्षिण मध्य रेलवे में अप्रेंटिसशिप के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इस भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 27 जनवरी, 2025 है. आवेदन करने के लिए, इन बातों का ध्यान रखें:
आवेदन केवल ऑनलाइन ही किए जा सकते हैं.
आवेदन करने के लिए, उम्मीदवार का 10वीं और आईटीआई पास होना ज़रूरी है.
आवेदन करने के लिए, सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थी को 100 रुपये शुल्क जरूरी है
एससी/एसटी/महिला/पीडब्ल्यूबीडी वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन के लिए कोई फ़ीस नहीं देनी होगी.
आवेदन करने के लिए, कैंडिडेट के पास आधार कार्ड और 10वीं की मार्कशीट होनी जरूरी है .
आवेदन करने के लिए, कैंडिडेट को RRC SCR की आधिकारिक वेबसाइट scr.indianrailways.gov.in पर जाना होगा.
रेलवे में भर्ती के लिए, ग्रुप डी पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से ग्रेजुएट होना ज़रूरी होता है.