Railway Recruitment Board Bharti: दक्षिण रेलवे में जारी की गयी हैं नौकरियां,जानें क्या है आवेदन की प्रक्रिया

Southern Railway Vacancy : दक्षिण रेलवे द्वारा विभिन्न पदों पर भर्तियां प्रकाशित की गयी हैं कैंडिडेट अधिकृत वेबसाइट के माध्यम से अप्लाई क़र सकते हैं;

Update:2025-01-12 13:16 IST

Railway Recruitment Board Vacancy 2025: रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC) द्वारा साउथ सेंट्रल रेलवे में खेल कोटा के अंतर्गत भर्तियां प्रकाशित की गयी हैं जो भी कैंडिडेट्स योग्य हैं वे अधिकृत वेबसाइट scr.indianrailways.gov.in से आवेदन कर सकते हैं।

ये क्लास किए गए हैं तय 

रेलवे की जिन कैटेगरी के तहत भर्तियां जारी की गयी हैं उन्हे वर्ग A में ओलंपिक गेम्स (सीनियर), कैटेगरी B में वर्ल्ड कप, वर्ल्ड चैंपियनशिप, एशियन गेम्स, कॉमनवेल्थ गेम्स, यूथ ओलंपिक, डेविस कम, थोमस/ऊबर कप शामिल है।कैटेगरी C में कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप, एशियन चैंपियनशिप/एशिया कप, साउथ एशियन फेडरेशन गेम्स, यूसीआईसी, वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स सम्मिलित किए गए हैं।

ये है शैक्षिक योग्यता 

10वीं, 12वीं पास A,B,C वर्ग से संबंधित जो भी अभ्यर्थी हैं उन्हें इंटरनेशनल चैंपियनशिप/इवेंट्स में पार्टिसिपेट करना अनिवार्य है.अभ्यर्थी की टाइपिंग स्पीड भी मजबूत होनी चाहिए.   हिंदी टाइपिंग के लिए 25 शब्द प्रति मिनट और इंग्लिश में 30 शब्द प्रति मिनट की गति निर्धारित की गयी है.

उम्र सीमा 

आयु सीमा की बात करें तो अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और कैंडिडेट्स की अधिकतम आयु 25 वर्ष अंकित की गयी है.अभ्यर्थी का जन्म 2 जनवरी 2000 से पूर्व और 1 जनवरी 2007 के पश्चात नहीं होना चाहिए।

उम्र की गणना 1 जनवरी 2025 को आधार मानकर की जाएगी.

फीस 

जहां तक आवेदन शुल्क की बात करें तो सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी के लिए 500 रुपए एवं एससी/एसटी/महिला/माइनोरिटी और इकोनॉमिकली बैकवर्ड वर्ग से संबंधित कैंडिडेट्स के लिए 250 रुपए आवेदन शुल्क तय किया गया है.

चयन प्रक्रिया

जहां तक बात चयन प्रक्रिया की है तो कैंडिडेट्स का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाना जरूरी है.स्पोर्ट्स कोटे के लिए जो सैलरी सुनिश्चित की गयी है इसका मानक भिन्न है.

सैलरी 

अभ्यर्थी के लिए ग्रेड 2 के अनुसार वेतन 19,900 - 63,200 रुपए प्रतिमाह तय किया गया है

ग्रेड 3 के अनुसार वेतन 21,700 - 69,100 रुपए प्रतिमाह तय किया गया है

ग्रेड 4 के अनुसार वेतन 25,500 - 81,100 रुपए प्रतिमाह तय किया गया है

ग्रेड 5 के अनुसार वेतन 29,200 - 92300 रुपए प्रतिमाह निर्धारित किया गया है

ये दस्तावेज संलग्न करने हैं जरूरी 

भर्ती से संबंधित जो भी जरूरी डॉक्यूमेंट संलग्न किए जाने हैं वो निम्नवत हैं

आधार कार्ड

10वीं की मार्कशीट

आईटीआई डिप्लोमा

पासपोर्ट साइज फोटो

मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी

सिग्नेचर और अंगूठे का निशान

इस तरह करें आवेदन

कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट scr.indianrailways.gov.in पर विजिट करें इसके बाद APPLY बटन पर क्लिक करें।

रजिस्ट्रेशन बटन पर क्लिक करके मांगी गई जानकारी दर्ज करें। इसके बाद डिटेल्स भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करें.

Tags:    

Similar News