SSSC JHT 2024: भारत सरकार के विभिन्न विभागों में होंगी 300 से ज्यादा ट्रांसलेटर्स की भर्ती, जानें परीक्षा पैटर्न और चयन प्रक्रिया

इस भर्ती के लिए परीक्षा अक्टूबर से नवंबर के समयावधि के दौरान आयोजित की जाएगी I भर्ती के माध्यम से रेलवे, CSOLS, आर्म्ड फोर्सेस, सबऑर्डिनेट ऑफिसर और भारत सरकार के विभिन्न -अलग विभागों में ट्रांसलेटरों (अनुवादकों ) की नियुक्ति की जाएगी.

Written By :  Garima Shukla
Update: 2024-08-02 13:40 GMT

SSC JHT BHARTI 2024: हिंदी में एमए या हिंदी भाषा में कोई विशेष डिप्लोमा किये हुए युवाओं के लिए एक बेहतर खबर है I सूचना है, कर्मचारी चयन आयोग (SSC) JHT जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर के पदों पर अधिसूचना जारी कर रहा है । नोटिस के अनुसार इसी सप्ताह इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो सकती हैI आवेदन की अंतिम तिथि निर्धारित कर दी गयी है I कैंडिडेट ssc.gov.in पर विजिट करके इस भर्ती परीक्षा के लिए 25 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैंI

परीक्षा पैटर्न

लिखित परीक्षा दो मोड टियर 1 और टियर 2 आधारित होगीI प्रथम प्रश्नपत्र टियर 1 की परीक्षा CBT मोड में संचालित होगी जिसमें हिंदी और इंग्लिश भाषा से संबंधित बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे इसलिए अभ्यर्थी दोनों ही सब्जेक्ट की तैयारी स्ट्रांग तरह से करें I ये पेपर 200 अंक का होगा Iद्वितीय प्रश्न पत्र टियर 2 परीक्षा डिस्क्रिप्टिव और निबंध आधारित होगा इसमें टॉपिक्स वाइज विभिन्न पहलुओं की प्रेपरेशन करनी होगी I ये प्रश्न पत्र भी 200 अंक का होगाI

चयन प्रक्रिया

चयन प्रक्रिया के अंतर्गत कैंडिडेट को चार चरणों से होकर गुजरना होगाI
पहला चरण लिखित परीक्षा का होगा जिसमें टियर 1 की परीक्षा होगी उसके बाद टियर 2 की परीक्षा होगीI दोनों परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थी का डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन होगा और अंत में मेडिकल परीक्षण किया जायेगा I

आवेदन प्रक्रिया

जो कैंडिडेट अप्लाई करना चाहते हैं वे SSC की अधिकृत वेबसाइट पर जाकर बताये गए निर्देश के अनुसार अप्लाई कर सकेंगे I कैंडिडेट आवेदन के समय मिले पंजीकरण नम्बर-पासवर्ड को सुरक्षित रखें ताकि आगे परीक्षा में उनका उपयोग किया जा सकेI नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही इस भर्ती में आवेदन का लिंक भी एक्टिव हो जाएगा। जिसमें अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन, लाइव फोटो और सिग्नेचर अपलोड करके ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म भर सकते हैं।

ये पद भरे जाएंगे

SSC JHT पदों के तहत 300 से ज्यादा पदों पर भर्तियां की जाएँगी I इस भर्ती के लिए परीक्षा अक्टूबर से नवंबर के समयावधि के दौरान आयोजित की जाएगी I भर्ती के माध्यम से रेलवे, CSOLS, आर्म्ड फोर्सेस, सबऑर्डिनेट ऑफिसर और भारत सरकार के विभिन्न -अलग विभागों में ट्रांसलेटरों (अनुवादकों ) की नियुक्ति की जाएगीI

आवेदन योग्यता

जो कैंडिडेट इस पद पर आवेदन करना चाहते हैं उनके पास हिन्दी या इंग्लिश विषय से मास्टर डिग्री होनी चाहिए। वे भी आवेदन कर सकते हैं जिनके पास हिन्दी इंग्लिश कंपलसरी सब्जेक्ट के साथ किसी अन्य विषय में मास्टर की डिग्री है । इसके अतिरिक्त ट्रांसलेशन में 2/3 साल का डिप्लोमा कोर्स भी किया होना अनिवार्य हैI

आवेदन शुल्क

सामान्य और ओबीसी वर्ग के कैंडिडेट को 100 रूपए आवेदन शुल्क एप्लीकेशन के समय भरना होगा , एससी/एसटी और पीएच अभ्यर्थियों के साथ महिला अभ्यर्थी को भी आवेदन शुल्क में छूट प्रदान की
गई है।

आयुसीमा

आवेदन कर रहे कैंडिडेट की आयु कम से कम 18 साल और अधिक से अधिक 30 साल होनी चाहिएI रिजर्व श्रेणी के कैंडिड्ट को आयु सीमा में रिलैक्सेशन दिया गया हैI

आवेदन शुल्क

सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क के रूप में भुगतान करना होगा। वहीं एससी/एसटी और पीएच अभ्यर्थियों के साथ महिला उम्मीदवारों को भी फीस में छूट दी गई है।


Tags:    

Similar News