SSC CGL Tier 1 Admit Card 2022: छात्र अलर्ट! एससी सीजीएल टायर 1 एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

SSC CGL Tier 1 Admit Card 2022: जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होने वाले है वे आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

Written By :  Durgesh Sharma
Update:2022-11-28 18:16 IST

SSC CGL Tier 1 Admit Card 2022 released today and download here (Newstrack)

SSC CGL Tier 1 Admit Card 2022: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) संयुक्त स्नातक स्तर परीक्षा 2022 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होने वाले है वे आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in से अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। आपको बता दें कि SSC CGL 2022 Tier-I (कंप्यूटर आधारित परीक्षा) 1 दिसंबर से 13 दिसंबर, 2022 तक आयोजित होगी। परीक्षा 60 मिनट की अवधि के साथ एमसीक्यू पैटर्न पर होगी। एग्जाम में 100 क्वेश्चन पुछे जाएंगे और प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का होगा।

इन उम्मीदवारों के जारी हुए एडमिट कार्ड

एसएससी द्वारा आधिकारिक तौर पर सीजीएल 2022 परीक्षा के लिए एप्लीकेशन स्टेटस की जांच करने के लिए विंडो खोल दिया है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे जांच लें कि उनका आवेदन आयोग द्वारा स्वीकार किया गया है या नहीं। नए अपडेट के मुताबिक एसएससी सीजीएल 2022 एडमिट कार्ड केवल उन्हीं उम्मीदवारों को जारी किए जाएंगे जिनके आवेदन स्वीकृत किए गए हैं।

Click here to download SSC CGL tier 1 admit card

ऐसे करें डाउनलोड

  • उम्मीदवार सबसे पहले एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
  • होम पेज पर उपलब्ध एसएससी सीजीएल टीयर 1 एडमिट कार्ड 2022 लिंक पर क्लिक करें।
  • लॉगिन विवरण दर्ज करे और सबमिट पर क्लिक करें।
  • आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
  • एडमिट कार्ड चेक करे और पेज डाउनलोड करें।
  • आगे की जरूरत के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

इन पदों पर होगा चयन

एसएससी सीजीएल के तहत विभिन्न केंद्रीय मंत्रालयों और अन्य विभागों में बीस हजार से अधिक पदों को भरा जाएगा। उम्मीदवारों का चयन टियर 1 और टियर 2 परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।

आयोग भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों/विभागों/संगठनों और विभिन्न संवैधानिक निकायों/सांविधिक निकायों/अधिकरणों आदि में ग्रुप 'बी' और ग्रुप 'सी' के विभिन्न पदों को भरने के लिए एसएससी सीजीएल 2022 परीक्षा आयोजित करेगा।

Tags:    

Similar News