SSC CHSL EXAM 2024: SSC CHSl प्रवेश पत्र हो सकता है जारी, इस लिंक से करें डाउनलोड

SSC CHSL EXAM : SSC CHSL परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी हो चुके हैं अभ्यर्थी अधिकृत website से आवेदन कर सकते हैं.;

Update:2024-11-11 15:12 IST

SSC CHSL EXAM: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा कल यानी 12 नवंबर तक संयुक्त उच्चतर माध्यमिक टियर 2 (CHSL Tier 2) परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी होने की घोषणा की जा सकती है । जो भी कैंडिडेट्स इस परीक्षा में शामिल हो रहे हैं वे कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर एसएससी सीएचएससी टियर 2 एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।

लॉगिन आई डी संबंधी डिटेल करें चेक 

CHSL टियर 2 परीक्षा का प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल संबंधित विवरण आवश्यक तौर पर दर्ज करने होंगे.जो भी अभ्यर्थी इस परीक्षा में उपस्थित हो रहे हैं वे एग्जाम में नहीं बैठ पाएंगे. CHSL के प्रवेश पत्र के बिना परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा.ये भर्ती प्रक्रिया लोअर डिवीजन क्लर्क आदि विभिन्न पदों के लिए नौकरिया प्रकाशित की गई हैं

ये हैं कुछ अनिवार्य मॉड्यूल 

SSC CHSL टियर 2 परीक्षा 18 नवंबर को दो चरणों में कंडक्ट की जाएगी. SSC CHSL परीक्षा के तीन खंड होंगे. सत्र 1 में सेक्शन 1, सेक्शन 2 और सेक्शन 3 के मॉड्यूल 1 को और सत्र 2 में सेक्शन 3 के मॉड्यूल 2 को सम्मिलित किया जाएगा. Ssc chsl परीक्षा बड़े विभागों मंत्रालयों और संवैधानिक विभाग आदि के लिए आयोजित की जाती है.3712 पदों पर आवेदन प्रकाशित किए गए हैं.

12 नवंबर तक डाउनलोड करें प्रवेश पत्र 

Ssc Chsl की परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र 12 नवंबर को डाउनलोड कर साकेंगे . योग्यता प्राप्त करने के लिये कैंडिडेट को tier 2 के सभी सत्र में मौजूद होना जरूरी है.एग्जाम से संबंधित जरूरी परीक्षा पद्धति कोर्स में शामिल हैं SSC की अधिकृत वेबसाइट ssc.gov.in पर जायएं सीएचएसएल टियर 2 2024 एडमिट कार्ड लिंक पर विजिट करें.ssc chsl टियर 2 2024 एडमिट कार्ड लिंक ढूंढें। Login दर्ज करें प्रवेश पत्र डाउनलोड करें और ssc chsl परीक्षा संबंधी सभी details चेक करें.

Tags:    

Similar News