SSC GD BHARTI 2025: GD CONSTABLE के लिए आज से शुरू हुए पंजीकरण , 39,481 पदों पर मिलेगी नौकरी
SSC GD BHARTI 2025: SSC GD कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 के लिए अभ्यर्थी 15 अक्टूबर तक ऑनलाइन शुल्क का भुगतान कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त जो कैंडिडेट्स के लिए ऑनलाइन संशोधन की प्रक्रिया 5 नवंबर से 7 नवंबर तक संचालित रहेगी ।
Written By : Garima Shukla
Update:2024-09-06 12:56 IST
SSC GD CONSTABLE BHARTI 2025: कॉन्स्टेबल GD भर्ती परीक्षा 2025 के लिए आयोग की तरफ से अधिसूचना जारी कर दी गयी है। इन रिक्तियों के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। इंट्रेस्टेड अभ्यर्थी अधिकृत वेबसाइट ssc.gov.in से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 14 अक्टूबर 2024 निर्धारित की गयी है।
SSC GD BHARTI 2025: परीक्षा के लिए इम्पॉटेंट डेट्स
SSC GD कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 के लिए अभ्यर्थी 15 अक्टूबर तक ऑनलाइन शुल्क का भुगतान कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त जो कैंडिडेट्स के लिए ऑनलाइन संशोधन की प्रक्रिया 5 नवंबर से 7 नवंबर तक संचालित रहेगी ।SSC GD BHARTI 2025: पदों की संख्या
SSC GD BHARTI 2025: पुरुष भर्तियों की संख्या
SSC GD कांस्टेबल भर्ती 2025 के अंतर्गत कुल 39,481 अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जाएगी। इनके लिए पदों का विवरण इस प्रकार है I बीएसएफ - 13306 पद,सीआरपीएफ - 6430 पद,सीआईएसएफ - 11299 पद,एसएसबी - 819 पद,आईटीबीपी - 2564 पद,असम राइफल्स - 1148 पद,एसएसएफ - 35 पद,एनसीबी - 11 पद इस तरह कुल मिलाकर 35612 पर भर्तियां होंगीI