SSC GD कांस्टेबल की फाइनल परिणाम हुआ जारी , जानें कितने अभ्यर्थी हुए सफल.
SSC GD Constable merit list: परीक्षा की merit list जारी हो गयी है कैंडिडेट की सूची अलग अलग घोषित हुई है अभ्यर्थी पूरी detail देख सकते हैं;
SSC GD constable 2024: कर्मचारी चयन आयोग द्वारा GD कांस्टेबल का परिणाम जारी हो चुका है जो भी कैंडिडेट्स इस एग्जाम में शामिल हुए थे वे अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर देख सकते हैं।
इतने अभ्यर्थियों का हुआ चयन
एसएसएफ, सीएपीएफ और असम राइफल्स में lकुल 39375 पुरुष और 4891 महिलाओं का फाइनल सिलेक्शन हुआ है और आयोग द्वारा अंतिम मेरिट सूची भी प्रकाशित कर दी गयी है। स्टेट वाइज cut ऑफ भी घोषित की गई है
इस दिन हुई थी परीक्षा
एसएससी जीडी कांस्टेबल के 46 हजार 617 पदों के लिए 23 सितंबर से 14 नवंबर तक भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया था. अब इस परीक्षा के फाइनल नतीजे जारी किए गए हैं, जिसमें 38603 पुरुष अभ्यर्थियों और 4818 महिला उम्मीदवारों को सेलेक्ट किया गया है. इसके अलावा 845 अभ्यर्थियों को रिजल्ट रोका गया है.
2025 Cbt परीक्षा कार्यक्रम क्या है
एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती की कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा 2025 (सीबीटी) का आयोजन फरवरी माह में होगा. जिन dates में परीक्षा होगी उसमें 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12, 13, 17, 18, 19, 20, 21, 24 और 25 फरवरी 2025 क्रमबद्ध तरह से सम्मिलित है.
कांस्टेबल भर्ती 2025 में 5269500 युवाओं ने आवेदन किया है जबकि भर्तियां 39481 ही है। इस भर्ती हेतु एक पद के लिए 133 दावेदार हैं। सबसे पहले लिखित परीक्षा (कंप्यूटर बेस्ड) होगी। जो भी परीक्षार्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) और शारीरिक मापतौल परीक्षा (पीएसटी) के कॉल लेटर जाएगा जो पीईटी पीएसटी में उत्तीर्ण होंगे उन्हें मेडिकल व डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए आमंत्रित किया जाएगा। लिखित परीक्षा में प्राप्ताकों के आधार पर फाइनल मेरिट लिस्ट बनेगी।
ऐसे देखें मेरिट
सर्वप्रथम. आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in. पर जाएं।
होमपेज पर उपलब्ध एसएससी जीडी मेरिट सूची लिंक पर क्लिक करें।स्क्रीन पर एक pdf शो होगी जिसमें चयन सूची दी होगी वहां से मेरिट लिस्ट डाउनलोड करें।