SSC GD Constable Recruitment 2022: एसएससी ने जारी किया कांस्टेबल पदों पर बंपर भर्ती, ऐसे करें आवेदन
SSC GD Constable Recruitment 2022: ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि 27 अक्टूबर 2022 है और अंतिम तिथि 30 नवंबर 2022 है;
SSC GD Constable Recruitment 2022: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने बीएसएफ सीआईएसएफ, आईटीबीपी, सीआरपीएफ, एनसीबी, एसएसएफ और असम राइफल्स में कांस्टेबल जीडी भर्ती 2022 के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। एसएससी जीडी भर्ती में रुचि रखने वाले और पात्रता को पूरा करने वाले सभी उम्मीदवार आयोग के आधिकारिक वेबसाइट WWW.SSC.NIC.IN पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि 27 अक्टूबर 2022 है और अंतिम तिथि 30 नवंबर 2022 है। इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 24369 पदों पर भर्ती की जाएगी।
SSC GD Constable Recruitment 2022:आवेदन शुल्क
एसएससी जीडी के लिए आवेदन करने वाले सामान्य/ ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को ₹100 आवेदन शुल्क के रूप में जमा करना होगा जबकि एससी/एसटी और सभी श्रेणी की महिलाओं से किसी प्रकार का कोई आवेदन शुल्क चार्ज नहीं किया जाएगा।
आवेदन शुल्क डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / नेट बैंकिंग / ई चालान के माध्यम से किया जा सकता है।
SSC GD Constable Recruitment 2022: महत्वपूर्ण तिथियां
- ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि 27 अक्टूबर, 2022
- ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर, 2022
- आवेदन शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 1 दिसंबर, 2022
- परीक्षा तिथि सीबीटी जनवरी, 2023
SSC GD Constable Recruitment 2022: आयु सीमा
एसएससी जीडी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष व अधिकतम 38 वर्ष होनी चाहिए।
कर्मचारी चयन आयोग एसएससी जीडी कांस्टेबल 2022 भर्ती नियमों के अनुसार आयु में अतिरिक्त छूट दी जा सकती है।
SSC GD Constable Recruitment 2022: पात्रता
एसएससी जीडी में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10 हाईस्कूल पास होना चाहिए।
SSC GD Constable Recruitment 2022: रिक्ति विवरण
एसएससी जीडी कांस्टेबल के कुल 24369 पदों में से सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के लिए 10497, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के लिए 100, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के लिए 8911, सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के लिए 12084, भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के लिए 1613, असम राइफल्स (एआर) के लिए 1697, सचिवालय सुरक्षा बल के लिए 103, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (इनसीबी) के लिए 164 पद आरक्षित हैं।
SSC GD Constable Recruitment 2022: शारीरिक योग्यता
कद
एसएससी जीडी के लिए आवेदन करने वाले सामान्य / ओबीसी / एससी पुरुष अभ्यर्थियों की ऊंचाई 170 सीएमएस होनी चाहिए जबकि एसटी वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों का कद 162.5 सीएमएस होना चाहिए। वही महिला उम्मीदवारों में सामान्य / ओबीसी / एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों का कद 157 सीएमएस व एसटी वर्ग के महिला उम्मीदवारों का कद 150 सीएमएस होना चाहिए।
सीन
पुरुष वर्ग के सामान्य / ओबीसी एससी कैटेगरी के अभ्यर्थियों का सीना 80 से 50 ईसवी में सोना चाहिए। जबकि उम्मीदवारों के लिए 76 से 80cms होनी चाहिए।
दौड़
पुरुष वर्ग के सामान्य / ओबीसी / एससी / एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 24 मिनट में 5 किमी की दौड़ लगानी होगी। महिला उम्मीदवारों में सामान्य / ओबीसी / एससी / एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 1.5 की दौड़ 1.6 किमी की दौड़ लगानी होगी।
SSC GD Constable Recruitment 2022: ऐसे करें आवेदन
- एसएससी जीडी के लिए आवेदन करने के पहले एसएससी द्वारा जारी आधिकारिक अधिसूचना को अच्छे से पढ़ लें यदि आप योग्य हैं तभी आवेदन करें
- एसएससी जीडी के लिए आवेदन करने के लिए आयोग के आधिकारिक वेबसाइट WWW.SSC.NIC.IN पर जाएं
- फोटो हस्ताक्षर व सभी दस्तावेजों को एकत्रित कर जांचे अच्छे से स्कैन करें
- अंतिम रूप सें फॉर्म को सबमिट करने से पूर्व सभी का कॉलम को अच्छे से पढ़ लें
- यदि आवश्यक है तो आवेदन शुल्क का भुगतान करें
- जमा किए गए फॉर्म का प्रिंट आउट निकलवा कर रख लें।