SSC MTS Exam Date 2024: एसएससी एमटीएस परीक्षा तिथि हुई जारी, 30 सितंबर से 14 नवंबर तक होगी परीक्षा

SSC MTS पद के लिए परीक्षा दो सत्रों में आयोजित की जाएगी ,एडमिट कार्ड के लिए अधिकृत वेबसाइट या नोटिफिकेशन पर अपडेट लेते रहें.

Written By :  Garima Shukla
Update:2024-08-13 19:27 IST

SSC MTS HAWALDAR EXAM DATES OUT: कर्मचारी चयन आयोग एसएससी द्वारा आज 13 अगस्त को मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) के पद के लिए प्रथम पेपर की परीक्षा तिथि का अनाउंसमेंट कर दिया गया है। जो कैंडिडेट्स इस परीक्षा के लिए रजिस्टर्ड हैं वे आयोग की अधिकृत वेबसाइट ssc.gov.in के माध्यम से परीक्षा तारीखों की सूचना ले सकते हैं। जारी कार्यक्रम के अनुसार एसएससी एमटीएस हवलदार भर्ती 2024 की परीक्षा 30 सितंबर से 14 नवंबर 2024 तक आयोजित की जाएगीI

एडमिट कार्ड के लिए सूचना

जिन भी कैंडिडेट्स ने इन पदों के लिए आवेदन किया था उनके लिए जल्द ही आयोग की तरफ से प्रवेश पत्र जारी कर दिए जाएंगे। इस प्रक्रिया के तहत एसएससी जल्द ही अपनी क्षेत्रीय वेबसाइटों पर परीक्षा के लिए एडमिट.कार्ड प्रकाशित कर देगा। जिसे कैंडिडेट्स एसएससी की अधिकृत वेबसाइट के माध्यम से डाउनलोड कर सकेंगे।

तीन चरणों में आयोजित होगी परीक्षा

एसएससी एमटीएस-हवलदार भर्ती 2024 की चयन प्रक्रिया तीन चरणों में आयोजित होगी , इसके अंतर्गत कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीई) और शारीरिक दक्ष.परीक्षा (पीईटी)/शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी) परीक्षा के ये मानक शामिल होंगे। पीईटी और पीएसटी केवल हवलदार पद पर भर्ती के लिए सुनियोजित हैI

ये है परीक्षा पद्धति

ये परीक्षा दो सत्रों में आयोजित की जाएगी और एग्जाम का कुल समय 90 मिनट तय किया गया है , जिसमें प्रत्येक सत्र के लिए 45 मिनट आवंटित किए जाएंगे।

13 भाषाओं में होगी परीक्षा

परीक्षा में  एसएससी एमटीएस 2024 परीक्षा अंग्रेजी, हिंदी और 13 क्षेत्रीय भाषाओं असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़,कोंकणी, मलयालम, मणिपुरी, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू भाषा में संचालित की जाएगी। एसएससी एमटीएस 2024 से संबंधित अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट्स आधिकारिक पोर्टल पर जाकर अधिक जाकारी हासिल कर सकते हैं।...

Tags:    

Similar News