SSC MTS VACANCY : SSC MTS द्वारा जल्द ही जारी हो सकता है रिजल्ट, ऐसे डाउनलोड क़र सकते हैं परिणाम

Ssc Mts Vacancy : स्टाफ सिलेक्शन कमीशन द्वारा जल्द ही घोषित हो जाएगा कैंडिडेट detail जल्द ही अधिकृत वेबसाइट से check कर सकते हैं.;

Update:2025-01-16 17:33 IST

SSC VACANCY: SSC द्वारा परीक्षा परिणाम pdf फॉर्मेट में एसएससी मल्टी टास्किंग स्टाफ एवं हवलदार भर्ती हेतु परीक्षा 30 सितंबर से 14 नवंबर 2024 तक संचालित हुई थी । जल्द ही इसका परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया जाएगा.

परीक्षा संपन्न होने के बाद 29 नवंबर को ssc द्वारा प्रोविजनल उत्तर कुंजी के लिए आपत्तियां मांगी गयी थीं .परीक्षा संपन्न हुए दो माह से अधिक का समय व्यतीत हो चुका है किसी भी समय परिणाम आ सकता है   कैंडिडेट्स अधिकृत website पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

कैसे चेक किया जा सकेगा परिणाम

Ssc mts रिजल्ट अधिकृत वेबसाइट ssc.gov.in पर प्रकाशित होगा। अभ्यर्थी मेरिट लिस्ट में अपना रोल नंबर चेक करके रिजल्ट की जांच कर सकेंगे। मेरिट लिस्ट डाउनलोड करने हेतु कैंडिडेट अधिकृत वेबसाइट ssc.gov.in पर विजिट कर सकते हैं ।रिजल्ट की पीडीएफ शो होगी जिसपर कैंडिडेट क्लिक कर सकते हैं ।इसके बाद स्क्रीन पर रिजल्ट प्रदर्शित होगा कैंडिडेट्स वहां से अपना परीक्षा परिणाम देख सकते हैं.

SSC MTS में उत्तीर्ण होने के लिए कितने अंक चाहिए 

सामान्य कैंडिडेट के लिए, कट-ऑफ 135 और 145 के बीच होने की सम्भावना है, जबकि एससी कैंडिडेट के लिए यह 130 से 140 के मध्य हो सकती है।

कंप्यूटर आधारित परीक्षा में दो सत्र होंगे, सत्र-I और सत्र-II, तथा अभ्यर्थियों के लिए दोनों सत्रों में शामिल होना जरूरी है।

क्या कार्य हो सकते हैं 

SSC MTS के लिए कैंडिडेट्स को Maintenance Records करने होते हैं यानि ऑफिस संबंधित डाक्यूमेंट्स देखने होते हैं.. कैंडिडेट्स कैमरा साफ करने और फर्नीचर को साफ करने का कार्यक्रम भी कर सकते हैं.

कितनी होती है सैलरी 

7वें वेतन आयोग के अनुसार, SSC MTS की जो भी inhand salary होगी वे ₹18,000 से ₹22,000 प्रति माह के मध्य होती है. जिसमें पे बैंड ₹5200 से ₹20200 के बीच होता है, ये वेतन असाइन किए गए शहर और कार्य पद के अनुरूप तय होता है।कैंडिडेट अधिकृत website से और अधिक जानकारी ले सकते हैं.

Tags:    

Similar News