SSC Stenographer Recruitment 2024: स्टेनोग्राफर पद पर आज 17 अगस्त रात 11 बजे तक आवेदन करने का अंतिम मौका, अक्टूबर-नवम्बर में होगी परीक्षा
SSC STENOGRAPHER RECRUITMENT 2024: SSC स्टेनोग्राफर पदों पर आवेदन आज 17 अगस्त रात 11 बजे तक होंगे आवेदन पत्र में सुधार करने की प्रक्रिया 27 अगस्त से 28 अगस्त तक संचालित रहेगी.
Written By : Garima Shukla
Update:2024-08-17 12:07 IST
SSC Stenographer Recruitment 2024: कर्मचारी चयन आयोग SSC स्टेनोग्राफर की ग्रेड C और ग्रेड D पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने का आज ,17 अगस्त अंतिम दिन है। जो कैंडिडेट्स इन भर्तियों में आवेदन करने के इंट्रेस्टेड हैं, वे आज रात 11 बजे तक ssc.gov.in पर विजिट करके अप्लाई कर सकते हैं। SSC स्टेनोग्राफर भर्ती 2024 में पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 12वीं पास होना जरूरी है।
SSC Stenographer Recruitment 2024: शुल्क तिथि और संशोधन तिथि
SSC Stenographer Recruitment 2024: आवेदन शुल्क
SSC Stenographer Recruitment 2024: आयुसीमा
1-SSC के दोनों पदों ग्रेड C और ग्रेड D के लिए अलग अलग आयु सीमा तय की गयी है I SSC स्टेनोग्राफर ग्रेड-C के लिए आयु सीमा 18 से 30 वर्ष है, जबकि एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रेड-D के लिए आयु सीमा 18 से 27 वर्ष निर्धारित की गयी है I2-आयु सीमा की गणना के लिए कटऑफ तिथि 1 अगस्त 2024 निर्धारित है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु में नियमानुसार रिलैक्सेशन का प्रावधान है इसकी जानकारी अधिकृत websiteसे ले सकते हैं I