Supreme Court Vacancy : सुप्रीम कोर्ट द्वारा प्रकाशित की गयी नौकरियां, 14 जनवरी से शुरू होंगे आवेदन
Supreme Court Vacancy : सुप्रीम कोर्ट द्वारा भर्तियां रिलीज की गयी है अभ्यर्थी अधिकृत वेबसाइट के माध्यम से आवेदन क़र सकते हैं;
Supreme Court Jobs: सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया द्वारा लॉ क्लर्क कम रिसर्च एसोसिएट के 90 पदों पर भर्तियां प्रकाशित की गयी है, अधिसूचना के अनुसार, पंजीकरण 14 जनवरी से शुरू होंगे । कैंडिडेट्स अधिकृत वेबसाइट sci.gov.in से 14 जनवरी से 7 फरवरी के मध्य आवेदन कर सकेंगे। लिखित परीक्षा 9 मार्च, 2025 को संचालित की जाएगी।
योग्यता के मानक हैं जरूरी
कैंडिडेट्स को योग्यता अनुसार जरूरी मानक पूरा करना आवश्यक है, अभ्यर्थी के पास योग्यता अनुरूप कुछ जरूरी निर्देश दिए गए हैं
अभ्यर्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से विधि में स्नातक की डिग्री (एलएलबी) या एकीकृत विधि की डिग्री होनी जरूरी है
बार काउंसिल ऑफ इंडिया के द्वारा मान्यता प्राप्त सर्टिफिकेट होना जरूरी है
अनुसंधान और विश्लेषणात्मक कौशल ज्ञान होना जरूरी है
कैंडिडेट्स के पास बेहतर लेखन क्षमता होनी जरूरी है
कंप्यूटर अनुप्रयोगों में भी स्किल्स होनी अनिवार्य है
चयन प्रक्रिया में 3 मुख्य चरण प्रमुखता से शामिल किए गए हैं
भाग I- बहुविकल्पीय आधारित प्रश्न, उम्मीदवारों की कानून को समझने और लागू करने की क्षमता और समझ कौशल परीक्षन का ज्ञान होना जरूरी है
भाग II- व्यक्तिपरक लिखित परीक्षा, जिसमें लेखन और विश्लेषणात्मक कौशल शामिल हैं।
भाग III- साक्षात्कार भी इस नौकरी में शामिल है
भाग I और भाग II एक ही दिन में भारत भर के (23) शहरों में दो सत्रों में संचालित किए जाएंगे। अभ्यर्थियों को परामर्श दिया जाता है कि वे नियमित रूप से अधिकृत वेबसाइट देखते रहें।
आवेदन शुल्क
कैंडिडेट्स को आवेदन/परीक्षा फीस ₹500/- तथा बैंक फीस (यदि लागू हो) का भुगतान केवल ऑनलाइन मोड से किया जाएगा। शुल्क किसी अन्य रूप में स्वीकार नहीं किया होगा । डाक आवेदन भी स्वीकृत नहीं किया जाएगा। शुल्क का भुगतान यूको बैंक द्वारा ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा।
पंजीकरण की प्रारंभिक तिथि 14.01.2025 है। एवं अंतिम तिlथि 07.02.2025 तय की गयी है जो कि 23:55 बजे तक निर्देशित और सुनिश्चित है। लॉ क्लर्क-कम रिसर्च एसोसिएट के लिए लिखित परीक्षा 09.03.2025 को संचालित की जाएगी। उत्तर कुंजी 10.03.2025 को दोपहर 12:00 बजे वेबसाइट पर अपलोड होगी तथा 11:59 बजे तक उपलब्ध रहेगी।