Goa job: टूरिस्ट प्लेस गोवा में दसवीं पास कैंडिडेट के लिए सरकारी अप्रेंटिसशिप का मौका, आवेदन प्रक्रिया निःशुल्क

Goa government job: जो कैंडिडेट इस जॉब में इंट्रेस्टेड हैं उनके लिए निःशुल्क आवेदन आमंत्रित किये गए हैं अप्रेंटिसशिप का समय कार्यानुसार बढ़ भी सकता है.

Written By :  Garima Shukla
Update: 2024-07-27 13:34 GMT

Goa government job: दसवीं पास कैंडिडेट के लिए गोवा जैसे टूरिस्ट प्लेस में जल संसाधन विभाग में सरकारी नौकरी का एक अच्छा मौका हैI विभाग ने हाल ही में डाटा एंट्री ऑपरेटर के अप्रेंटिसशिप पदों पर भर्ती की अधिसूचना जारी की है. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 24 जुलाई से शुरू हो चुके हैं, जबकि आवेदन की अंतिम तिथि 23 अगस्त 2024 निर्धारित की गई है। जो कैंडिडेट इंट्रेस्टेड हैं वे आवेदन कर सकते हैंI

निःशुल्क आवेदन प्रक्रिया

जल संसाधन विभाग की भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को कोई भी आवेदन शुल्क नहीं देना होगा इस भर्ती के लिए अभ्यर्थी आवेदन की प्रक्रिया निःशुल्क हैI

आयु सीमा

नोटिस के अनुसार इस भर्ती के लिए अभ्यर्थी की कम से कम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष तय की गयी हैI आरक्षित वर्गों के अभ्यर्थियों को सरकारी नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट का प्रावधान है ।आयु की गणना नोटिफिकेशन में अंकित निर्देशानुसार की जाएगीI

शैक्षणिक योग्यता

आवेदन करने वाले पात्र किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या अधिकृत बोर्ड से दसवीं की परीक्षा उत्तीर्ण होने चाहिए।

चयन प्रक्रिया

इस भर्ती में अभ्यर्थियों के लिए किसी भी प्रकार की लिखित परीक्षा आयोजित नहीं होगी कैंडिडेट का चयन शैक्षणिक योग्यता, स्किल टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन एवं अप्रेंटिसशिप नियमों को आधार मानकर किया जाएगा जो कैंडिडेट चयनित हो जाएंगे उन्हें स्टाइपेंड के तौर पर 8000 रुपए से 13000 रुपए प्रतिमाह दिए जाएंगे।

आवेदन प्रक्रिया

जल संसाधन विभाग में डाटा एंट्री ऑपरेटर पद के लिए अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, जो कैंडिडेट इस पद के लिए आवेदन करने में इंट्रेस्टेड हैं, वे apprenticeshipindia.gov.in पर विजिट करके अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले अप्लाई लिंक पर जाएं उसके बाद फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी भरें, फिर जरूरी दस्तावेज, पासपोर्ट साइज फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें.सभी जानकारी सही भरी हैं या नहीं इसके लिए एक बार आवेदन चेक कर लें और फॉर्म को सबमिट कर देंi

Tags:    

Similar News